Monday, September 12, 2022

Crypto Price: BitCoin एक बार फिर 22 हजार डॉलर के पार, बिटकॉइन से भी ज्यादा उछली यह करेंसी

Crypto Price: पिछले 24 घंटे में बिटकॉइन (BitCoin) समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में खरीदारी बढ़ी। इसके चलते वैश्विक स्तर पर क्रिप्टो मार्केट कैप 1.3 फीसदी की उछाल के साथ 1.07 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की बात करें तो लंबे समय बाद इसने 22 हजार डॉलर का भाव पार किया है। यह खबर लिखे जाने के समय बिटकॉइन 22,250 डॉलर (17.69 लाख रुपये) के भाव पर है जोकि जून के बाद से सबसे अधिक हैं. हालांकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के भाव में गिरावट का रूझान दिख रहा है। वहीं मार्केट कैप के हिसाब टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में सबसे अधिक सोलाना के भाव मजबूत हुए हैं। पिछले 24 घंटे में इसके भाव 8 फीसदी से भी अधिक उछले हैं। NTPC ने भेजा 2909 करोड़ का फाइनल डिविडेंड, शेयरों की तेजी के अलावा शेयरहोल्डर्स की इतनी हुई अतिरिक्त कमाई टॉप 10 में सबसे अधिक सोलाना के भाव मजबूत क्रिप्टो  मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटकॉइन (BitCoin) 22,250 डॉलर 2.79% एथेरम (Ethereum) 1753 डॉलर 1.08% टेथर (Tether) 1 डॉलर (-)0.01% यूएसडी कॉइन (USD Coin) 1 डॉलर (0.01%) बीएनबी (BNB) 298 डॉलर (0.92%) बिनांस यूएसडी (Binance USD) 1 डॉलर (-)0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.36 डॉलर 0.09% कार्डानो (Cardano) 0.52 डॉलर (-) 0.39% सोलाना (Solana) 38 डॉलर 8.77% पोल्काडॉट (Polkadot) 7.95 डॉलर 3.10% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में तेजी पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में काफी चहल-पहल दिखी। कॉइनमार्केट कैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8481 करोड़ डॉलर क्रिप्टो का कारोबार हुआ जो 23.77 फीसदी अधिक रहा। सबसे अधिक कारोबार बिटकॉइन में हुआ और इसकी हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी रही। डिस्क्लेमर: क्रिप्टो मार्केट में निवेश जोखिम भरा है और इसके लिए फिलहाल कोई नियमन संस्था नहीं है। मनीकंट्रोल इसमें निवेश के लिए कोई सलाह नहीं देता है। क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/qPwm36O
via

No comments:

Post a Comment