Monday, September 12, 2022

भारतीय अर्थव्यवस्था में नजर आ रहा है सुधार, UPI क्रेडिट कार्ड पेमेंट में हो रही बढ़ोतरी

कोविड महामारी के बाद देश भर में इकोनॉमिक एक्टिविटी में सुधार होने लगा है। एक्सपर्ट के मुताबिक क्रेडिट कार्ड और यूपीआई पेमेंट में बढ़ोतरी के डेटा इस ओर इशारा कर रहे हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन इस साल अप्रैल में 9.83 लाख करोड़ से बढ़कर अगस्त में 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आरबीआई का मासिक डेटा से यह बात सामने आई है। ये इस ओर इशारा कर रहा है कि देश कोविड के बाद रिकवरी मोड में नजर आने लगा है। डेटा में कहा गया है कि पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) टर्मिनल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड खर्च इस साल अप्रैल में 29,988 करोड़ रुपये से बढ़कर अगस्त में 32,383 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड खर्च, जिसका मूल्य अप्रैल में 51,375 करोड़ रुपये था, वह अगस्त में बढ़कर 55,264 करोड़ रुपये हो गया। SBI कार्ड के MD और सीईओ राम मोहन राव अमारा ने कहा कि आरबीआई के इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक क्रेडिट कार्ड पर CAGR वित्त वर्ष 17 और वित्त वर्ष 22 के बीच 16 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। क्रेडिट कार्डों को लेने और इस्तेमाल में बढ़ोतरी के साथ खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ महीनों में इंडस्ट्री ने मासिक क्रेडिट कार्ड खर्च को लगातार 1 लाख-करोड़ रुपये के पार जाते देखा है। ये खर्च के अच्छे पैटर्न की तरफ इशारा करता है। इससे यह भी पता चलता है कि लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक कार्ड और UPI के माध्यम से पेमेंट के वॉल्यूम और वैल्यू दोनों में बढ़ोतरी हुई है। अलग-अलग डिजिटल पेमेंट मोड का इस्तेमाल बढ़ा है। Baba Ramdev की Patanjali Foods के शेयरों ने 3 साल में 39000% रिटर्न दिया, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/I7xjPT8
via

No comments:

Post a Comment