Monday, September 12, 2022

IT कंपनियों के शेयरों में आज हुई जोरदार खरीदारी, मैनेजमेंट की मजबूत कमेंटरी ने भरा जोश

देश की दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों में आज यानी 12 सितंबर को अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स आज 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 29,131.20 के स्तर पर बंद हुआ है। बता दें कि आईटी कंपनियों ने विश्लेषकों के साथ हुई हालिया बैठकों में आगे अपने कारोबार के ग्रोथ को लेकर मजबूत विश्वास जताया है। आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट के इस नजरिए का आईटी स्टॉक्स पर पॉजिटिव असर देखने को मिला है। गौरतलब है कि इस साल अब तक आईटी कंपनियां लगातार दबाव में रही हैं। अमेरिका और यूरोप की इकोनॉमी में मंदी की आशंका के चलते आईटी शेयरों पर दबाव रहा है। हालांकि 2020 और 21 में आईटी शेयरों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली थी। BofA Securities और सिटीग्रुप के एनालिस्ट के साथ हुई बातचीत में इंफोसिस के मैनजमेंट ने इस बात का विश्वास जताया है कि 2022-23 में कंपनी अपनी रेवेन्यू गाइडेंस को हासिल कर लेगी। बता दें कि इंफोसिस ने अपना गाइडेंस देते हुए कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी के रेवेन्यू में कॉन्स्टेंट करेंसी टर्म में 14 से 16 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी। एनालिस्ट के साथ हुई इस बातचीत में इस बात पर भी जोर दिया गया था कि सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें अब समाप्ति की ओर हैं। कंपनी में एट्रिशन का सिलसिला भी अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। बतातें चलें कि जून तिमाही में इंफोसिस की एट्रिशन रेट आईटी कंपनियों में सबसे ज्यादा रही थी। इस अवधि में कंपनी की एट्रिशन रेट 4.5 फीसदी थी। Motilal Oswal ने जताया भरोसा, CAMS के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी इस बीच ब्रोकरेज फर्म सिटी ग्रुप ने भी कहा है कि 2022-23 में इंफोसिस का मार्जिन इसके 21-23 फीसदी के गाइडेंस के निचले छोर पर रह सकता है। सिटी ग्रुप के साथ हुई बातचीत में विप्रो के मैनजमेंट ने भी कहा है कि वो अपने ग्रोथ गाइडेंस को 2022-23 में आसानी से हासिल कर लेगा। कंपनी के ग्राहकों की तरफ से अपने प्रोजेक्ट में विलंब करने या आईटी खर्चे में कटौती करने के कोई संकेत नहीं हैं। इसके अलावा हाल के दिनों में अमेरिका में मंदी का डर भी थोड़ा कम हुआ है। देश में लेबर मार्केट में जोरदार तेजी आई है। आज के कारोबार में निवेशकों ने इस उम्मीद में आईटी कंपनियों में खरीदारी की कि इंफोसिस की तरह की दूसरी आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट की तरफ से भी कारोबार में आगे मजबूती कायम रहने की बात कही जा सकती है। इसके अलावा अक्टूबर महीने में आने वाले सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहने की भी संभावना है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें। (डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0bNYUxK
via

No comments:

Post a Comment