Wednesday, September 21, 2022

Congress President Poll: कैसे होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, नामांकन के लिए क्या है जरूरी, कब डाले जाएंगे वोट और कब आएंगे नतीजे? जानें सभी डिटेल

Congress President Poll: अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की बढ़ती चर्चा के बीच, पार्टी के चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को कहा कि पार्टी के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि किसी मुख्यमंत्री को पार्टी अध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता। मिस्त्री ने यह भी कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र नहीं बनाया जाएगा। मिस्त्री ने हालांकि ये भी कहा कि अगर राहुल समय से पहले पार्टी को बताते हैं, तो उनका वोट अध्यक्ष चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए लिया जा सकता है। चुनाव प्राधिकरण प्रमुख का बयान ऐसे दिन आया है, जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगर उनकी पार्टी के लोग चाहें तो वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उन्हें दी गई किसी भी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। मिस्त्री ने आगे कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के संबंध में शशि थरूर के सभी सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "हमने उन्हें चुनावी नियम, एजेंटों की संख्या और उनकी भूमिकाओं के बारे में समझाया, चुनाव के लिए फॉर्म कैसे भरें, इस पर चर्चा की।" कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का पूरा शेड्यूल: - 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। - नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी। - नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है। - एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा। - नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। मधुसूदन मिस्त्री ने आगे कहा, जो अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं उनको 10 प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर की जरूरत होगी। अगर 10 प्रतिनिधि किसी व्यक्ति को मनोनीत करे और वो हां बोलें, तो वो नामांकन स्वीकार किया जाएगा। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे। इसके बाद शाम को वह राहुल गांधी से मिलने के लिए जाएंगे। Congress President Poll: कांग्रेस अध्यक्ष पद की लड़ाई, गहलोत-पायलट को फिर आमने-सामने लाई, 'राहुल नहीं माने तो ही लड़ूंगा चुनाव' गहलोत ने कहा कि वह ऐसे फैसले लेंगे जिनसे कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा, "पार्टी और आलाकमान ने मुझे सब कुछ दिया है। मैं 40-50 सालों से कई पदों पर रहा हूं। मेरे लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं है, जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे मैं पूरा करूंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि न केवल गांधी परिवार, बल्कि कांग्रेस के कई सदस्यों को उन पर विश्वास है। गहलोत ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे देश भर के कांग्रेसी पुरुषों और महिलाओं का प्यार और स्नेह मिला है और उन्हें मुझ पर विश्वास है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Zx9Drdg
via

No comments:

Post a Comment