Tuesday, September 20, 2022

Chandigarh University: 'बाकी लड़कियों के वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन...', पुलिस अब ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी कर रही जांच

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarg University) की गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) से लड़िकयों के कथिक अश्लील वीडियो लीक (MMS Video Leaked) मामले में अब एक चौथे संदिग्ध की एंट्री हुई है। इस चौथे आरोपी से वर्तमान में पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि क्या गिरफ्तार चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रा को ये चौथा आरोपी, ये कह कर ब्लैकमेल रहा था कि अगर उसने अपने हॉस्टल से दूसरी छात्रोंओं के वीडियो शेयर नहीं किए, तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें ऑनलाइन अपलोड कर देगा। पुलिस ने पहले कहा था कि गिरफ्तार छात्रा ने केवल 23 साल के अपने "प्रेमी" को अपना वीडियो भेजा था। बाकी किसी दूसरी छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है। साथ ही यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने भी उन रिपोर्टों को 'झूठा और निराधार' बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि हॉस्टल में कई और छात्राओं के वीडियो बना कर वायरल किए गए हैं। इसके बाद तनाव में आकर परेशान छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की थी। इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हुई हैं, जिसमें हॉस्टल की एक छात्रा, शिमला का रहने वाला उसकी 23 साल का प्रेमी और हिमाचल प्रदेश से ही एक 31 साल का शख्स शामिल है। वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन... News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, आरोपी महिला को एक अज्ञात नंबर से कई कॉल आए थे। पुलिस ने इस नंबर को ट्रेस किया, तो ये उसी चौथे शख्स का नंबर निकला, जिससे पुलिस अब पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना ​​है कि चौथा आरोपी वो प्रमुख व्यक्ति हो सकता है, जो महिला को ये कह कर ब्लैकमेल करता रहा कि उसके पास उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो हैं। तीन सदस्यों एक SIT इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस टीम सभी महिला अधिकारी हैं। इसमें लुधियाना की SP (काउंटर इंटेलिजेंस) रूपिंदर कौर भट्टी, खरड़ -1 DSP रूपिंदर कौर और DSP (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) दीपिका सिंह शामिल हैं। Chandigarh University Row: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब नया मोड़, कनाडा से लड़कियों को आ रहे धमकी भरे फोन सूत्रों का दावा है कि महिला ने चौथे आरोपी के साथ हॉस्टल की दूसरी लड़कियों की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन वे कोई आपत्तिजनक नहीं, बल्कि उनकी बिस्तर पर बैठे या गैलरी में घूमते हुए सिर्फ रेंडम फोटो थे। सूत्रों ने कहा कि आरोपी महिला ने आखिरी बार 2021 में अपने प्रेमी के साथ अपनी आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की थी। दोनों ने इसके बाद वीडियो शेयर करने से इनकार कर दिया था। सूत्रों के मुताबिक, लड़की ने बाकी लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो शूट करने की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें ठीक से शूट नहीं कर पाई। एक बरामद वीडियो में केवल पैर दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि बाकी कितनी और कैसी वीडियो हैं, ये सब डेटा रिकवर होने के बाद ही सामने आएगा। पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) जीपीएस भुल्लर जल्द ही जांच कहां तक पहुंची, इस पर जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Yc2HNfz
via

No comments:

Post a Comment