Tuesday, September 6, 2022

Chup Trailer: सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर सनी देओल की 'चुप' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज, राकेश झुनझुनवाला ने प्रोड्यूस की है यह फिल्म

Chup Trailer: आर. बाल्की की आने वाली सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर थ्रिलर फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup Revenge Of The Artist Trailer)' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'चुप' सस्पेंस और ट्विस्ट से भरपूर है। इस फिल्म को आर. बाल्की ने डायरेक्ट किया है। 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में सनी देओल एकदम नए अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में एक सनकी खुनी का जिक्र है। ये सीरियल किलर फिल्मों को रेटिंग देने वाले क्रिटिक्स को निशाना बनाता है। सनी देओल इसी खुनी शख्स की तलाश करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसे शेयर किया है। सबसे अलग है यह मर्डर मस्ट्री जैसा कि फिल्म की टैग लाइन 'रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' से साफ है कि 'चुप' एक मर्डर मस्ट्री है। फिल्म में सनी देओल एक ऐसे पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जो एक सनकी सीरियल किलर की तलाश कर रहा है। इस सीरियल किलर ने पूरी मायानगरी को परेशान कर रखा है। यूं तो हमने इससे पहले भी कई बार सीरियल किलर्स की कहानियां देखी हैं, लेकिन ये कहानी काफी अलग है। ये भी पढ़ें- IND vs SL: टीम इंडिया को आज हर हाल में जीत चाहिए, जानें कब, कहां और कैसे देखें सकेंगे भारत-श्रीलंका मैच का लाइव प्रसारण यह सीरियल किलर फिल्म क्रिटिक को अपना निशाना बनाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कातिल लाश के माथे पर धारदार चीज से स्टार रेटिंग लिखकर चला जाता है। फिल्मों का रिव्यू लिखने वालों की हत्या करने वाला ये सीरियल किलर कौन है इस बारे में ट्रेलर में खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, फिल्म में काम कर रहे सभी कलाकारों की झलक फिल्म में देखने को मिली है जो आपकी क्यूरियॉसिटी बढ़ाती है। चीनी कम, पा और शमिताभ जैसी फिल्में बना चुके बाल्की इस बार रहस्य और रोमांच में लिपटी मर्डर मिस्ट्री लेकर आए हैं। हत्या के बाद यह सीरियल किलर बॉडी पर अपना हुक मार्क 'स्टार' छोड़ देता है। यानी यह सीरियल किलर फिल्मों को मिलने वाली रेटिंग के आधार पर अपना शिकार खोजता है और फिर उसे खत्म कर देता है। एक मिनट 58 सेकंड के ट्रेलर में सभी एक्टर्स का चौंकाने वाला अवतार देखने को मिला है। राकेश झुनझुनवाला ने प्रोड्यूस की है यह फिल्म सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने प्रोड्यूस किया है। राकेश झुनझुनवाला की बतौर निर्माता यह चौथी फिल्म है। इससे पहले वह तीन फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं, जिनमें इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish), शमिताभ (Shamitabh) और की एंड का (Ki & Ka) शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6bLv3B5
via

No comments:

Post a Comment