Tuesday, September 27, 2022

Bharat Gears के शेयर आज 20% चढ़े, जानिए क्या रही वजह

Bharat Gears Ltd (BGL) के शेयरों में 27 सितंबर (मंगलवार) को जबर्दस्त तेजी दिखी। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर एक समय करीब 20 फीसदी उछल गया था। कंपनी के शेयर बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले एक्स-बोनस हो गए। Bharat Gears ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी शेयरधारकों को हर दो शेयरों पर एक बोनस शेयर जारी करेगी। इस इश्यू के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू कुल 5,11,835 शेयर जारी किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : Corporate Bonds: क्या हैं कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, इसमें निवेश का क्या तरीका है? शेयरहोल्डर्स के लिए एक्स-बोनस डेट बहुत अहम है। अगर कोई इनवेस्टर्स चाहता है कंपनी के बोनस इश्यू का फायदा उठाना चाहता है तो उसे एक्स-डेट से एक दिन या दो दिन पहले उस कंपनी का शेयर खरीदना जरूरी है। इसकी वजह T+1 और T+2 सेटलमेंट साइकिल है। आम तौर पर कंपनी अपने शेयरधारकों को बगैर किसी कीमत के बोनस शेयर जारी करती है। कंपनी फ्री रिजर्व और सरप्लस को देखते हुए बोनस शेयर जारी करती है। शेयरों की फेस वैल्यू बोनस इश्यू के बाद पहले जितनी ही रहती है। भारत गियर्स ने बोनस इश्यू के लिए 28 सितंबर रिकॉर्ड तारीख तय की है। कंपनी के बोर्ड ने 24 अगस्त को बोनस इश्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इस तारीख से दो महीने के अंदर कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी कर देगी। कंपनी के पास 5.1 करोड़ रुपये से ज्यादा फ्री कैश रिजर्व है। इस साल 31 मार्च को यह फ्री रिजर्व 5.8 करोड़ रुपये था। बोनस इश्यू के बाद कंपनी का शेयर कैपिटल 15.35 करोड़ रुपये होगा, जो अभी 10.2 करोड़ रुपये है। भारत गियर्स के शेयरों में इस साल शानदार तेजी दिखी है। एक साल में इस शेयर ने 85 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इसका रिटर्न करीब 73 फीसदी रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 44 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखाई है। 27 सितंबर को कंपनी का शेयर 19.97 फीसदी की तेजी के साथ 167.30 रुपये पर बंद हुआ। भारत गैस ऑटोमोटिव गियर्स बनाती है। इसकी शुरुआत 1971 में हुई थी। इसके प्रमोटरों में भारत स्टील ट्यूब्स और रौनक एंड कंपनी शामिल हैं। ZF Friedrichshafen Germany की भी इसमें हिस्सेदारी है। कंपनी कई तह के गियर्स बनाती है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/N6g8SVw
via

No comments:

Post a Comment