Tuesday, September 20, 2022

APY: मोदी सरकार की इस पॉपुलर स्कीम में इन लोगों को लगा झटका, 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे निवेश, जानिए क्यों

Atal Pension Yojana: मोदी सरकार की पॉपुलर स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana -APY) में एक बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने फैसला किया है कि 1 अक्टूबर से वो लोग इस योजना से नहीं जुड़ पाएंगे, जो टैक्सपेयर्स हैं। यह जानकारी सरकार की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में दी गई है। ऐसे में टैक्सपेयर्स अगर इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो उनके लिए सिर्फ 10 दिन बचे हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022 के अंत तक पेंशन योजना के 4.01 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे। इसमें 44 फीसदी महिलाएं हैं। आंकड़ों के मुताबिक करीब 45 फीसदी APY सब्सक्राइबर्स 18-25 साल के हैं। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए ऐसी कोई शर्त लागू नहीं थी। मौजूदा नियमों के तहत 18 से 40 साल तक उम्र वाले सभी भारतीय नागरिक APY के सदस्य बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस की उस ब्रांच के जरिए अप्लाई करना होता है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 अक्टूबर 2022 से कोई भी ऐसा नागरिक जो टैक्स भरते हैं। वो इस योजना में नहीं शामिल हो सकते। इसमें आगे कहा गया है कि इसके दायरे में वे सब्सक्राइबर नहीं आएंगे, जो 1 अक्टूबर 2022 से पहले APY में सब्सक्राइब करते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि टैक्सपेयर्स को अगर इस योजना का लाभ लेना है, तो फिलहाल उनके पास 1 अक्टूबर 2022 तक इससे जुड़ने का मौका है। देश में इनकम टैक्स से जुड़े कानून के मुताबिक जिन लोगों की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये या उससे कम है। उन्हें टैक्स नहीं देना पड़ता है। Post Office: इस सरकारी योजना में सिर्फ 50 रुपये के निवेश पर बन जाएगा मोटा फंड, जानिए कैसे बता दें कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए जून 2015 में अटल पेंशन योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन मिलती है। इसमें कम से कम 20 साल तक मंथली पैसे जमा करना जरूरी है। हर महीने कितना योगदान करना है, यह आपकी उम्र पर निर्भर करता है। 18 साल की उम्र में अधिकतम पेंशन लिमिट 5000 महीना के लिए उसे 210 रुपये हर महीने जमा करना होता है। वहीं 25 साल की उम्र में जुड़ने पर हर महीने 376 रुपये, वहीं 30 साल वाले के लिए यह योगदान 577 रुपये, 35 साल वाले के लिए 902 रुपये और 39 साल वालों के लिए 1318 रुपये जम करना होता है। अगर हस्बैंड और वाइफ दोनों अकाउंट खुलवाले हैं तो उन्हें यह योगदान अलग अलग करना होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XqOuLyD
via

No comments:

Post a Comment