IIFL Hurun India's Rich List of 2022: हुरून इंडिया की अमीरों की इस बार की सूची में 10 मिनट में ग्रॉसरी की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली क्विक-कॉमर्स कंपनी जेप्टो (Zepto) के फाउंडर्स को भी जगह मिली है। जेप्टो के फाउंडर कैवल्य वोहरा महज 19 साल के हैं और इस प्रकार वह देश के सबसे कम उम्र के अमीर शख्स हैं जो इस सूची में हैं। आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक वोहरा की नेटवर्थ 1 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं इस सूची में दूसरे सबसे कम उम्र के अमीर वोहरा के ही साथी आदित पलीचा (Aadit Palicha) हैं। 20 वर्षीय वलीचा की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये आंकी गई है। Hurun India's Rich List of 2022: PhysicsWallah के अलख पांडे और Zepto के 19 साल के फाउंडर कैवल्या वोहरा ने लिस्ट में जगह बनाई पढ़ाई छोड़ शुरू किया अपना कारोबार वोहरा और वलीचा बचपन के दोस्त हैं और दुबई में पले-बढ़े हैं। दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्टिसिटी में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन अपना बिजनेस शुरू करने के लिए यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस कोर्स की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। भारत में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी में बढ़ते अवसर को देखते हुए इसमें अपना कारोबार शुरू किया। ABG Shipyard Scam: 22,842 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, प्रॉपर्टी से लेकर बैंक डिपॉजिट्स तक सब जब्त ऐसे शामिल हुए टॉप अमीरों की सूची में दोनों ने किरानाकार्ट (KiranaKart) के जरिए ग्रॉसरी स्टोर्स से ऑनलाइन डिलीवरी की शुरुआत की। बाद में इसका नाम जेप्टो हो गया और नवंबर 2021 में इसने 6 करोड़ डॉलर जुटाया। इसके बाद फिर दिसंबर 2021 में इसने 10 करोड़ डॉलर जुटाया और इसका वैल्यूएशन 57 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। इस साल मई तक इसे 20 करोड़ डॉलर का फंड मिला और इसकी वैल्यू 90 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई। जेप्टो के वैल्यूएशन में 50 फीसदी की उछाल मे वोहरा और पलीचा को देश के सबसे युवा अमीरों में शामिल कर दिया। IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव का संकेत वोहरा की एंट्री हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक वोहरा की अमीरों की सूची में एंट्री भारत में स्टार्टअप्स के बढ़ते प्रभाव का संकेत है। दस साल पहले भारत का सबसे युवा अमीर 37 वर्ष का था लेकिन अब स्टार्टअप क्रांति के चलते महज 19 साल के शख्स ने इस सूची में जगह बना ली है। पलीचा ने अपने स्टार्टअप जर्नी की शुरुआत 17 वर्ष की उम्र से ही कर दी थी जब उन्होंने दुबई में गोपूल (GoPool) के नाम से एक स्टूडेंट कारपूल एप्लीकेशन की शुरुआत की थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Kfbm8tx
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment