Friday, August 19, 2022

Taking Stock: 8 दिनों की तेजी के बाद निफ्टी 17,800 के नीचे लुढ़का, जानें सोमवार को कैसी रहेगी इसकी चाल

लगातार आठ सत्रों तक तेजी के बाद 19 अगस्त को बाजार ने राहत की सांस ली क्योंकि निवेशकों ने हाल के दिनों में कुछ काउंटरों में आई हुई रैली के चलते मुनाफावसूली करने का मन बनाया। करीब 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 652 अंक या 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 198 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,758.45 के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों में 0.30 प्रतिशत की तेजी नजर आई। इंडसइंड बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के मुख्य लूजर्स रहे। जबकि अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो मुख्य गेनर्स रहे। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा 1-1.5 प्रतिशत कमजोर रहे। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.6 प्रतिशत टूट गया। Geojit Financial Services के विनोद नायर ने कहा, 'कमजोर ग्लोबल रुझानों के बीच मुनाफावसूली ने घरेलू इंडेक्सेस पर असर डाला। इसके अलावा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर भी चिंता नजर आई। नायर ने आगे कहा, "इसके अलावा, डॉलर इंडेक्स की हालिया रैली और एफआईआई द्वारा शुद्ध बिकवाली करने से बुल्स कमजोर हुए। इंडेक्स के हैवीवेट शेयरों में ब्रॉडर मार्केट में बिकवाली देखने को मिली। इससे इंडेक्स और लुढ़क गया" 8 दिनों की तेजी के बाद बाजार में आज दबाव, जानें Sharekhan के गौरव रत्नपारखी ने किन स्टॉक्स पर लगाया दांव Kotak Securities के अमोल आठवले की 22 अगस्त के लिए निफ्टी पर राय अमोल आठवले ने कहा कि तकनीकी रूप से निफ्टी में 18,000 के स्तर के पास मुनाफावसूली दिखी। जबकि डेली चार्ट पर इंडेक्स ने एक लंबा बेयरिश कैंडल बनाया। इसने 17,850 के अहम सपोर्ट स्तर को भी तोड़ दिया जो मोटे तौर पर निगेटिव साबित हुआ। इसके अलावा, निफ्टी ने हैमर कैंडलस्टिक फॉर्मेशन भी बनाया है। इससे निकट भविष्य में और कमजोरी का संकेत मिलता है। इससे 17,900 से नीचे करेक्शन फॉर्मेशन जारी रहने की संभावना है। यह 17,600-17,500 के स्तर तक फिर से फिसल सकता है। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी  में तेजी आने पर 17,900 - 17,950 का लेवल बुल्स के लिए तत्काल रेजिस्टेंस होगा। इसमें एक ताजा अपट्रेंड तभी संभव है जब इंडेक्स 17,950 के रेजिस्टेंस को पार करता है। ऐसा हुआ तब इसमें 18,050-18,150 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WsGXgoM
via

No comments:

Post a Comment