Saturday, August 27, 2022

एलॉन मस्क के प्राइवेट जेट को ट्रैक करता है अमेरिका का ये छात्र, अब अरबपति के सामने रखी ये शर्त

एलॉन मस्क (Elon Musk) के प्राइवेट जेट (Private Jet) पर नजर रखने के लिए इंटरनेट पर फेमस हुए अमेरिका के कॉलेज के एक छात्र का कहना है कि वह एक शर्त पर मस्क के जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए तैयार है। आपको लग रहा होगा कि शायद जैक स्वीनी (Jack Sweeney) नाम के इस छात्र ने बदले में मस्क से मोटी रकम की मांग की होगी, तो यहां हम ये भी बता दें कि जैक ने पैसा नहीं मांगा है। 20 साल के इस लड़के ने पहले मस्क से उनकी फ्लाइट पर नजर न रखने के बदले 50,000 डॉलर की मांग की थी। लेकिन स्वीनी ने अब संकेत दिया है कि वह मस्क के ठिकाने पर नजर रखना बंद करने के लिए तैयार है, अगर मस्क उसके साथ अपने प्राइवेट जेट पर उड़ान भरने के लिए सहमत है। Newyork Post के अनुसार, एक ट्वीट में उसने लिखा, "अगर वह मुझे अपने जेट पर उनके साथ उड़ान भरने देते हैं। इसे रिकॉर्ड करते हैं और इसके बारे में बात करते हैं और शायद मुझे 50,000 डॉलर न भी दें, तो मैं ये सब बंद कर दूंगा। यह अभी भी चर्चा के लिए है।" मस्क ने अपने प्राइवेट जेट में सैन जोस से सैन फ्रांसिस्को के लिए निकले, ये उड़ान केवल नौ मिनट की थी। इसका खुलासा @ElonJet नाम के एक ट्विटर हैंडल पर किया गया, जिसे स्वीनी ऑपरेट करते हैं। जैक ने मस्क की इस यात्रा को ट्रैक किया था। Elon Musk Vs Twitter: फाउंडर जैक डोर्सी ने किया खुलासा, किस बात पर है उन्हें ‘सबसे ज्यादा अफसोस’ जैक स्वीनी ऑरलैंडो में सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एक IT प्रमुख है। वह एलॉन मस्क समेत कई मशहूर हस्तियों की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी का इस्तेमाल करते हैं। उनके दूसरे हाई-प्रोफाइल 'टारगेट' में टॉम क्रूज़, बिल गेट्स और कार्दशियन कबीले के कुछ सदस्य शामिल हैं। उनके पास 30 से ज्यादा बॉट अकाउंट हैं, जो इन मशहूर हस्तियों के प्राइवेट विमानों की मूवमेट को ट्रैक करते हैं। इस साल फरवरी में, स्वीनी ने अपने विमान की टैकिंग बंद करने के लिए मस्क के 5,000 डॉलर के ऑफर को ठुकरा दिया था। इसके बजाय उन्होंने 50,000 डॉलर या इंटर्नशिप की मांग की थी। एलॉन मस्क ने पहली बार नवंबर 2021 में स्वीनी कॉन्टैक्ट किया थे और उन्हें गोपनीयता की चिंताओं का हवाला देकर फ्लाइट की मूवमेंट की ट्रैकिंग रोकने के लिए कहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/otNXj79
via

No comments:

Post a Comment