Tuesday, August 2, 2022

Bengal SSC Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल

बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी ममता बनर्जी सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर एक महिला ने कोलकाता में चप्पल फेंक दी। महिला ने मंगलवार को 'कैश किंग' पार्थ चटर्जी के ऊपर चप्पल फेंकी। तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी पर उस समय चप्पल फेंकी गई, जब उन्हें मेडिकल के लिए कोलकाता के ESI अस्पताल में लाया गया था। महिला यहां अपने परिजन का इलाज करवा रही है। पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंकने वाली महिला बेहद आक्रोश में थी। मीडिया से बातचीत में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा महिला ने कहा कि नेता लोग जनता का पैसा लूट रहे हैं...। बता दें कि बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप लगे हैं। पार्थ को आज ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था, इसी दौरान महिला उनपर चप्पल फेंक दी। महिला ने कहा कि मैं गुस्से में थी और इसलिए मैंने पार्थ पर चप्पल फेंकी। उसने कहा कि मैं अब बिना चप्पल के घर वापस चलूंगी, लेकिन मैं खुश हूं। मैंने वही किया जो अच्छा लगा। ऐसे भ्रष्ट लोग कितने लोगों का जीवन बर्बाद करते हैं, गरीबों के जीवन का कोई मूल्य नहीं क्या है? ये भी पढ़ें- प्रह्लाद मोदी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर मंतर पर दिया धरना, जानिए क्या है मांग बता दें कि पार्थ चटर्जी ने हाल ही में दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद पैसा उनका नहीं है, और समय बताएगा कि उनके खिलाफ ‘‘साजिश’’ में कौन शामिल है। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व महासचिव चटर्जी को ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (SSC) के भर्ती अभियान से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के संबंध में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। ED ने इस मामले में चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को भी गिरफ्तार किया है। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के स्वामित्व वाले दो फ्लैटों से सोने और विदेशी मुद्रा के अलावा करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की नकद बरामद की है। घोटाले के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चटर्जी को वाणिज्य और उद्योग के महत्वपूर्ण विभागों सहित उनके विभागों से मुक्त कर दिया है। उन्हें तृणमूल कांग्रेस से भी निलंबित कर दिया गया और पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IQlf3V9
via

No comments:

Post a Comment