Saturday, August 20, 2022

विदेशी निवेशकों ने तीन हफ्तों में किया साल का सबसे बड़ा निवेश, 44481 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने अगस्त के सिर्फ तीन हफ्तों में साल की सबसे बड़ी खरीदारी की है। उन्होंने इस दौरान करीब 44,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस दौरान डेट मार्केट (Debt Market) में भी विदेशी निवेशकों का निवेश देखने को मिला है, लेकिन वह शेयरों के मुकाबले काफी कम है। इस साल की पहली छमाही में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में खूब बिकवाली की। फिर, जुलाई में उन्होंने इंडियन मार्केट में खरीदारी शुरू की। अगस्त में उनकी खरीदारी और बढ़ गई। इसका असर शेयर बाजारों पर भी पड़ा। अगस्त में मार्केट में अच्छी तेजी आई है। सेंसेक्स ने 60,000 अंक का स्तर फिर से पार कर लिया है। यह भी पढ़ें : खराब गवर्नेंस और भ्रष्टाचार बेंगलुरु की ग्रोथ की बड़ी बाधाएं हैं: TV Mohandas Pai NSDL के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने 1 अगस्त से 19 अगस्त के बीच इंडियन मार्केट में 44,481 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। किसी एक महीने में यह विदेशी निवेशकों की इंडियन मार्केट में सबसे बड़ी खरीदारी है। जुलाई में उन्होंने 4,989 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी। इस महीने की 1 से 19 अगस्त के बीच विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में करीब 1,674 करोड़ रुपये का निवेश किया। डेट-वीआरआर इंस्ट्रूमेंट में उन्होंने 1,255 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे पहले इंडियन मार्केट में इस साल विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली देखने को मिली थी। इस साल जनवरी से जून के दौरान विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में 2,17,358 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। सबसे ज्यादा 50,203 करोड़ रुपये की बिकवाली सिर्फ जून में हुई। इस साल अब तक विदेशी निवेशकी की कुल बिकवाली घटकर 1,67,888 करोड़ रुपये रह गई है। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 183.37 अंक (0.30 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 50 60.50 अंक (0.34 फीसदी) की बढ़त के साथ हफ्ते के आखिर में 17,758.5 पर रहा। हफ्ते के दौरान सेंसेक्स ने 60,000 का आंकड़ा पार किया और निफ्टी भी 18,000 के करीब पहुंच गया। बीएसई मिड-कैप बीते हफ्ते 1 फीसदी चढ़ा। इसे अडानी पावर, आईआरसीटीसी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी में तेजी का सहारा मिला। मुथूट फाइनेंस, भारत फोर्ज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज और बेयर क्रॉप साइंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी मजबूती आई। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और आयशर मोटर्स के शेयर चढ़कर बंद हुए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ye0VBlZ
via

No comments:

Post a Comment