Monday, June 27, 2022

Satyendar Jain: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को CBI कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि फिलहाल सत्येंद्र जैन दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। जैन को ऑक्सीजन लेवल में गिरावट के बाद नई दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईडी ने 57 वर्षीय जैन को 30 मई को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। अस्पताल के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘उन्हें (सत्येंद्र जैन) पहले तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।’’ जैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है। केजरीवाल सरकार में जैन बिना किसी विभाग के मंत्री हैं। ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के मामले में PMLA के तहत जांच कर रही है। इसी साल अप्रैल में ईडी ने जैन परिवार की कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था। ये भी पढ़ें- Hero Lectro की इस ई-साइकल पर मिलेगी 15,000 रुपये तक की छूट, सिर्फ दिल्ली के ग्राहक उठा सकेंगे इसका लाभ जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके जिम्मे वाले सभी विभाग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित कर दिए गए थे। जैन की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें 8 साल पुराने फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी इसलिए हुई है, क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं और बीजेपी को चुनावों में हार का डर है। जैन अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और जल मंत्री थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PdLFp7M
via

No comments:

Post a Comment