Monsoon 2022 Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली में सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 176 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है। कब दस्तक देगा मानसून? इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर मौसम विभाग की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है। IMD ने बताया है कि मानसून छह दिन रुकने के बाद श्रीलंका पहुंच चुका है और अब केरल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। हाल ही में मौसम विभाग ने बताया था कि 27 मई तक मानसून केरल पहुंच जाएगा। IMD ने कहा कि केरल में मानसून के आगे बढ़ने की लगातार निगरानी की जा रही है। सामान्य तौर पर मानसून केरल में 1 जून को पहुंचता है। इस बार इसके चार दिन पहले पहुंचने के आसार हैं। ये भी पढ़ें- Ladakh Accident: लद्दाख में भीषण सड़क हादसे में सेना के 7 जवानों की गई जान, कई घायल मौसम वैज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने इस माह बंगाल की खाड़ी में चक्रवात असानी के कारण तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RLmhOZ9
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment