Friday, May 27, 2022

ग्लोबल स्टॉक्स में 10 हफ्ते का सबसे ज्यादा इनफ्लो, इन फैक्टर्स से लौट रही खरीदारी

Bank of America : बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा कि अमेरिका में हुए इनफ्लो के साथ 25 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान ग्लोबल स्टॉक्स में इनवेस्टर्स ने लगभग 20 अरब डॉलर निवेश किये हैं। यह पिछले 10 हफ्तों में सबसे ज्यादा इनफ्लो है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ अमेरिका ने ईपीएफआर ग्लोबल डाटा (EPFR Global data) का उल्लेख करते हुए यह बात कही। वहीं बॉन्ड फंड से आउटफ्लो 5.8 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। सात हफ्तों की गिरावट से उबरे बाजार इस सप्ताह इक्विटीज में सुधार दिखा है। ग्लोबल स्टॉक्स ने सात हफ्तों की गिरावट से उबरते नजर आए हैं। महंगाई, ऊंची ब्याज दरों, चीन का कमजोर आउटलुक और यूक्रेन युद्ध जैसी चिताओं को दरकिनार करते हुए इनवेस्टर्स बाजार में लौटते दिख रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में थमती दिख रही कमजोरी जिओजित फाइनेंशियलसर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, मार्केट डाटा से संकेत मिलते हैं कि अमेरिकी बाजार में कमजोरी थमती दिख रही है। उन्होंने कहा, “फेड मिनट से फ्रंट लोडिंग रेट हाइक के बाद वर्ष के अंत में उसके थमने के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सुस्ती जारी रहने के संकते हैं, जिससे बाजार की उम्मीद की तुलना में फेड का रुख कम सख्त हो सकता है।” यस सिक्योरिटीज को इस इंफ्रा स्टॉक में 50% से ज्यादा की तेजी की उम्मीद, क्या आपने भी कर रखा है निवेश उन्होंने कहा, एफपीआई की बिकवाली से भारतीय बाजार में जारी कमजोरी के थमने के संकेत मिल रहे हैं। गिरावट पर बंटी स्ट्रैटजिस्ट्स की राय वहीं बाजार में बिकवाली थमने पर स्ट्रैटजिस्ट्स के विचार अभी भी बंटे हुए हैं। मॉर्गन स्टैनली और बैंक ऑफ अमेरिका कह रहे हैं कि अभी और गिरावट आ सकती है, वहीं ब्लैकरॉक ने कहा कि इस हफ्ते बिकवाली थम सकती है। इससे पहले मूडीज ने जी20 देशों की अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ का अनुमान घटाकर 3.1 फीसदी      कर दिया है, जो 2021 में रही 5.9 फीसदी ग्रोथ से कम है। यह अनुमान मार्च आउटलुक के 3.6 फीसदी ग्रोथ अनुमान से आधा फीसदी कम है। मूडीज ने कहा कि चीन में सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के चलते आर्थिक गतिविधियां सुस्त हो रही हैं। चूंकि, नए डाटा मार्च के अनुमान के अनुरूप हैं, इसलिए हमने अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान और भारत सहित जी20 अर्थव्यवस्थाओं के ग्रोथ अनुमानों में बदलाव किया है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Vs4g5Hf
via

No comments:

Post a Comment