Wednesday, May 18, 2022

Delhi LG Resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा, व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

Delhi LG Resigns: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल (Anil Baijal) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बैजल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बुधवार, 18 मई को उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया है। ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। उन्हें दिसंबर, 2016 में राष्ट्रीय राजधानी का LG नियुक्त किया गया था। 1969 बैच के IAS अधिकारी, बैजल 5 साल और 4 महीने से ज्यादा लंबे समय से दिल्ली के उपराज्यपाल थे। इससे पहले वे कई प्रतिष्ठित पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत केंद्रीय गृह सचिव के रूप में काम किया है। ‘पर्क्स पर TDS’ से जुड़ा हर भ्रम दूर करेगा वित्त मंत्रालय, 1 जुलाई से होगा लागू बैजल ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव, इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष और एमडी, प्रसार भारती के CEO, गोवा के विकास आयुक्त, दिल्ली के सेल्स टैक्स और एक्साइज कमिश्नर के रूप में भी काम किया है। डीडी भारती की शुरुआत की श्रेय उन्हें ही जाता है। बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव के पद से रिटायर हुए थे। बैजल ने मनमोहन सिंह सरकार में शुरू किए गए 60,000 करोड़ रुपए के जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) की योजना और उसे लागू करने में अहम रोल निभाया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/tP5vwrf
via

No comments:

Post a Comment