Sunday, May 15, 2022

नॉर्थ कोरिया में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, अब तक 42 की मौत, पहली बार मास्क पहनने पर मजबूर हुए किम जोंग उन

नॉर्थ कोरिया में कोरोना वायरस का भयानक मंजर देखा जा रहा है। पिछले 8 दिन में वहां 8 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। रविवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,20,620 हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तानाशाह किम जोंग ने इसे एक बड़ी आपदा बताई है। उत्तर कोरिया में कोरोना के मामले बढ़ना पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। इसकी वजह ये है कि यहां की स्वास्थ्य सुविधा बेहद खराब हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो सकते हैं। नॉर्थ कोरिया में लगा लॉकडाउन गुरुवार को नॉर्थ कोरिया में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। फिर शुक्रवार को पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। इसके बाद किम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी जिसमें वे कुछ देर के लिए मास्क में भी दिखे थे। सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के सभी प्रांतों, शहरों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 12 मई की सुबह से सभी कंपनियों, फैक्ट्रियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। सभी नागरिकों की टेस्टिंग की जा रही है। उत्तर कोरिया पिछले दो सालों से कह रहा था कि उसके यहां कोरोना के कोई मामले नहीं हैं, लेकिन अब हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। नॉर्थ कोरिया में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह भी पढ़े - लॉन्ग कोविड के ये लक्षण आए सामने, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा हालात बेहद खस्ता नॉर्थ कोरिया की ओर से जानकारी दी गई थी कि कोरोना का प्रकोप अप्रैल में राजधानी प्योंगयांग में शुरू हुआ था। इसके बाद राजधानी में 15 और 25 अप्रैल को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रम हुए। जिसमें ज्यादातर लोग मास्क नहीं पहने थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर नॉर्थ कोरिया को दवाएं. वैक्सीन और अन्य सामान जल्दी नहीं मुहैया कराया जाता है तो वहां बड़ी संख्या में लोग मौत का शिकार हो सकते हैं। वैक्सीन के ऑफर को नॉर्थ कोरिया ने ठुकराया नॉर्थ कोरिया ने चीन की वैक्सीन के ऑफर को ठुकरा दिया था। इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी वैक्सीन की पेशकश की थी, लेकिन तानाशाह किम जोंग ने उसे भी मना कर दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मुश्किल की घड़ी में साउथ कोरिया ने भी नॉर्थ कोरिया को वैक्सीन भेजने की पेशकश कर रहा है। हालांकि साउथ कोरिया प्रशासन ने माना है कि अभी इसे लेकर नॉर्थ कोरिया से कोई चर्चा नहीं हुई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/36BJzL9
via

No comments:

Post a Comment