Wednesday, March 16, 2022

Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ कुछ प्रमुख मुद्दों पर रूस के मंत्री ने समझौते के दिए संकेत, पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स

रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने आज कहा कि यूक्रेन के साथ बातचीत में एक "व्यापार जैसी भावना" उभर रही है, जो अब युद्धग्रस्त देश के लिए एक न्यूट्रल स्टेटस पर केंद्रित है। रूस ने कहा कि एक न्यूट्रल देश बनने के लिए यूक्रेन के एक प्रस्ताव, लेकिन अपने खुद के सशस्त्र बलों को बनाए रखने के लिए एक समझौते के रूप में देखा जा सकता है। Russia Ukraine Updates के 10 बड़े घटनाक्रम- - लावरोव ने रूसी चैनल RBK टीवी पर कहा, "सुरक्षा गारंटी के संबंध में तटस्थ स्थिति पर गंभीरता से चर्चा की जा रही है।" उन्होंने कहा, "ऐसे ठोस सूत्र हैं, जो मेरे विचार में सहमत होने के करीब हैं।" - रूस-यूक्रेन बातचीत का नया दौर, जो सोमवार को शुरू हुआ, और आज भी जारी रहेगा। - रूसी विदेश मंत्री ने हालांकि विस्तार से नहीं बताया, लेकिन कहा कि बातचीत में "व्यापार जैसी भावना" उभर रही है "उम्मीद है कि हम इस मुद्दे पर सहमत हो सकते हैं।" - यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि देश को पता है कि वह NATO में शामिल नहीं हो सकता। मार्च में भारत आ सकते हैं चीनी विदेश मंत्री वांग यी, लद्दाख संघर्ष के बाद पहली बार चीन की तरफ से आधिकारिक यात्रा - पश्चिमी सैन्य गठबंधन में शामिल होने के लिए यूक्रेन की बोली मॉस्को के लिए एक दुखदायी बिंदु रही है। हालांकि यूक्रेन ने कहा है कि रूस के साथ बातचीत का फोकस 'सुरक्षा गारंटी' पर होना चाहिए। - क्रेमलिन की तरफ से शांति वार्ता में प्रगति के संकेत के बाद आज तेल की कीमतों में गिरावट आई। लंदन में फ्यूचर्स 1.7% तक गिरकर 98 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया, जो पहले 104 डॉलर के करीब था। - व्यापारियों ने कहा कि यूरोजोन इक्विटी बाजारों में बुधवार को तीन प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई, जिससे यूक्रेन की शांति की उम्मीदों पर शुरुआती बढ़त हासिल हुई।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lDMNoUK
via

No comments:

Post a Comment