Wednesday, March 16, 2022

7th Pay Commission: क्या DA बढ़ाकर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देगी मोदी सरकार? यहां जाने

7th Pay Commission DA Hike for Central Govt Employees: सरकारी कर्मचारी  ल महंगाई भत्ता या डीए (Dearness Allowance - DA) बढ़ाए जाने की उम्मीद काफी समय से लगाए हुए हैं। कर्मचारी होली से पहले सरकार की तरफ से होली का तोहफा मिलने की आस लगाए बैठे हैं। हालांकि, आज कैबिनेट की बैठक थी लेकिन सरकार की तरफ से डीए को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। DA Hike: इस बार क्या उम्मीद करें? अब ऐसी खबरें आई हैं कि केंद्र फिर से डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। इस नई बढ़ोतरी से डीए मूल वेतन का 34 प्रतिशत हो जाएगा। इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। पिछले डीए  बढ़ोतरी पर एक नजर जुलाई, 2021 में,केंद्र ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग डेढ़ साल से डीए को रोक दिया था। अक्टूबर 2021 में 3 प्रतिशत और बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए जुलाई, 2021 से लागू हो गया है। केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को भी बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया, जो 1 जुलाई 2021 से प्रभावी है।   कैसे होता है डीए का कैलकुलेशन? महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन का एक घटक है, जिसका उद्देश्य महंगाई के प्रभाव को कम करना है। बढ़ती महंगाई दर से निपटने के लिए सरकारी कर्मचारियों के प्रभावी वेतन को समय-समय पर रिवाइज किया जाता है। डीए हर साल दो बार रिवाइज किया जाता है - जनवरी और जुलाई में। चूंकि डीए जीवन यापन की लागत से संबंधित है, यह कर्मचारी से कर्मचारी के आधार पर अलग-अलगा होता है। यह इस पर निर्भर करता है कि वे शहरी क्षेत्र में रहते हैं, अर्ध-शहरी क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में काम करते हैं या नहीं। साल 2006 में बदल दिया था फॉर्मूला 2006 में केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते की गणना के लिए फॉर्मूला बदल दिया। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए: महंगाई भत्ता% = ((ऑल इंडिया उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (आधार वर्ष 2001=100) पिछले 12 महीनों के लिए -115.76)/115.76)*100. केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए: महंगाई भत्ता% = ((पिछले 3 महीनों के लिए ऑल इंडिया उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (आधार वर्ष 2001=100) -126.33)/126.33)*100 महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी: तो कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? केंद्र सरकार का एक कर्मचारी जिसे 18,000 रुपये प्रति माह मिलता है, उसके टेक-होम वेतन में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। 34 फीसदी डीए से उनका वेतन 6,120 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा। चूंकि महंगाई भत्ता मूल वेतन से जुड़ा हुआ है, डीए में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मासिक भविष्य निधि (पीएफ) और ग्रेच्युटी राशि भी बढ़ेगी। तो, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए पीएफ, यात्रा भत्ता और ग्रेच्युटी बढ़ जाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uFkmDW8
via

No comments:

Post a Comment