Ola S1 Pro Electric Scooter Price: अगर आप ओला Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आज इसकी बुकिंग का आखिरी मौका है। इसकी मौजूदा कीमत 1,29,999 रुपये है। आज के बाद इसके दाम में बढ़ोतरी की जा सकती है। कंपनी ने 17 मार्च को दाम बढ़ाने का ऐलान किया था। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro की मौजूदा बिक्री 18 मार्च को खत्म होने वाली थी। लेकिन कंपनी के CEO ने इसकी तारीख बढ़ाकर सप्ताह के आखिरी दिन तक ऐलान कर दिया। ऐसे में आज 20 मार्च तक बिक्री के लिए विंडो खुली रहेगी। बेंगलुरु की मोबिलिटी प्लेटफॉर्म आज खत्म होने वाले होली वीकेंड को भुनाना चाहती थी। अगली बार जब खरीद के लिए विंडो खुलेगी तो बढ़े हुए दाम के साथ खरीदाना है। अभी इसके कितने रुपये दाम बढ़ेंगे, इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि बढ़ती इनपुट लागत के चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। बता दें कि ओला ने पिछले साल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐलान किया था। एक का नाम S1 दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम S1 Pro था। S1 की कीमत 1 लाख रुपये से कम है, जबकि S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये है। ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Pro electric scooter) होली पर नए कलर के साथ बुकिंग के लिए मुहैया कराया गया था। कंपनी की तरफ से स्कूटर एक नए 'गेरुआ' (Gerua) रंग में भी उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए 17 और 18 मार्च से बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। लेकिन अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी भी देर नहीं हुई है। Ola Electric ने स्कूटरों के अपडेट वर्जन का किया ऐलान, कल से खुलेगी परचेज विंडो, अप्रैल से होगा डिसपैच 20 मार्च तक कर सकते है बुकिंग बुकिंग के आखिरी दिन से ठीक पहले यानी कि 19 मार्च दिन शनिवार को CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने ट्वीट कर लिखा कि ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी सभी के लिए मौजूदा कीमत पर ओपन है। और ये इस वीकेंड यानी कि 20 मार्च तक ओपन रहेगा। बता दें कि 1,29,999 रुपये में इस स्कूटर को इस सेल में जो ग्राहक नहीं खरीद पाए हैं उन्हें इसकी बुकिंग के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। Looks like our engineering team played Holi too hard and left the purchase window open! So get your S1 Pro for 129,999 while you still can Window open over the weekend for those who were too busy playing Holi yesterday — Bhavish Aggarwal (@bhash) March 19, 2022
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/exfonQt
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment