Tuesday, February 8, 2022

Weather Updates: इन दो राज्यों में अगले दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने अपने नए मौसम अपडेट में कहा है कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मंगलवार रात से बुधवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज के साथ बारिश बर्फबारी के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा। यह उत्तरी पाकिस्तान के आसपास है। समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर है। इससे बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवा चल सकती है। 11 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। लिहाजा बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होगी। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओडिशा में बुधवार और गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, उत्तरी राजस्थान, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा छा सकता है। मुंबईकरों के लिए गुड न्यूज, फरवरी के आखिरी तक पूरा शहर हो जाएगा ‘Unlock’, मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिए संकेत तापमान अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है। इसके बाद इसके कम होने के आसार हैं। उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। अगले 24 घंटोंके दौरान मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद बाद 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kdc64F1
via

No comments:

Post a Comment