Tuesday, February 8, 2022

IRCTC के अच्छे नतीजे, दिसंबर तिमाही में दोगुने से ज्यादा बढ़कर 208 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट

IRCTC Q3 Result : भारतीय रेल की केटरिंग और टूरिज्म आर्म आईआरसीटीसी ने दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान 166 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 208 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि बीते साल समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 78 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में रहे 158 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में यह 32 फीसदी ज्यादा है। 2 रुपये प्रति शेयर लाभांश का ऐलान वहीं दिसंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू 141 फीसदी बढ़कर 540 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान अवधि में यह 224 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के बोर्ड ने नतीजों की घोषणा के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर एंटरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। Bharti Airtel Q3 Results: अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 27% घटकर 829.6 करोड़ रुपए रहा मंगलवार को आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर एनएसई पर 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 838.75 रुपये पर बंद हुए। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के एंटरिम डिविडेंड के भुगतान के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी तय की है। 195 फीसदी बढ़ा एबिटडा इस तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटडा 195 फीसदी बढ़कर 279 करोड़ रुपये हो गया। सेगमेंट वाइस देखें तो केटरिंग सर्विसेज से रेवेन्यू 117 फीसदी बढ़कर 104 करोड़ रुपये रहा, जबकि बीते साल इस सर्विस से 48 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था। दिसंबर तिमाही में इंटरनेट टिकटिंग बिजनेस से उसका रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा हो गया, जो 118 फीसदी बढ़कर 312 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान तिमाही में यह 143 करोड़ रुपये रहा था। इन 10 इंफ्रा स्टॉक्स में बने निवेश के मौके, Mutual Funds के भी हैं फेवरेट टूरिज्म सेगमेंट का भी अच्छा प्रदर्शन वहीं टूरिज्म सेगमेंट में कंपनी रेवेन्यू 353 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल समान तिमाही में महज 15 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दिसंबर तिमाही के दौरान पब्लिक कंपनी की अन्य आय गिरकर 16 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते साल समान अवधि में 21 करोड़ रुपये रही थी। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाल में बजट में हुए अतिरिक्त वंदे भारत ट्रेनों के ऐलान से आईआरसीटीसी (IRCTC) के शेयर को लॉन्ग टर्म में मजबूती मिलने का अनुमान है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LR0Pwrm
via

No comments:

Post a Comment