Friday, February 4, 2022

SBI Q3 RESULT PREVIEW : SBI के मुनाफे में हो सकता है 64% का इजाफा और ब्याज आय में 7% की दिख सकती है बढ़ोत्तरी

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA(SBI) के तीसरी तिमाही के नतीजे कल आएंगे। बैंकिंग सेक्टर में दबदबा रखने वाले इस दिग्गज बैंक का मुनाफा 64% बढ़कर 8500 से हो सकता है। अनुमान के मुताबिक बैंक के ब्याज से कमाई में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार दिख सकता है। रिजल्ट आने के पहले ही 1 हफ्ते में ये शेयर करीब डेढ़ परसेंट चढ़ा है। सीएनबीसी-आवाज़ के सुमित मेहरोत्रा ने एसबीआई पर अनुमान के आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया कि बैंक के मुनाफे और ब्याज आय दोनों में बढ़त देखने को मिल सकती है। अनुमान के मुताबिक सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में SBI का मुनाफा 64.4 प्रतिशत बढ़कर 8538.7 करोड़ रुपये रह सकता है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 5194.2 करोड़ रुपये रहा था। इस साल की तीसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में तिमाही आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि नजर आ सकती है। Titan ने पेश किये अच्छे नतीजे, ब्रोकरेजेस से जानें शेयर को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में SBI की ब्याज से आय (NII) 6.8 प्रतिशत बढ़कर 30792.8 करोड़ रुपये रह सकती है। जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में बैंक की NII 28819.9 करोड़ रुपये रही थी। इस साल की तीसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में तिमाही आधार पर 1.3 प्रतिशत की गिरावट नजर आ सकती है। एसबीआई का Q3FY22 में NIM 2.94% रहने का अनुमान है जबकि Q2FY22 में NIM 3.09% रही था। वहीं इसके पहले की तिमाही यानी Q1FY22 में NIM 2.92% रही था। एसबीआई का Q3FY22 में ग्रॉस NPA 4.69% रहने का अनुमान है जबकि Q2FY22 में ग्रॉस NPA 4.9% रहा था। वहीं इसके पहले की तिमाही यानी Q1FY22 में ग्रॉस NPA 5.32% रहा था। एसबीआई का Q3FY22 में SLIPPAGES 8000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि Q2FY22 में SLIPPAGES 4292 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसके पहले की तिमाही यानी Q1FY22 में SLIPPAGES 16298 करोड़ रुपये रहा था। ब्रोकरेजेस का मानना है कि सालाना आधार पर NII ग्रोथ कमजोर रहने का अनुमान है और NIMs पर दबाव नजर आ सकता है। Gail के मुनाफे और आय दोनों में हुआ इजाफा, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें स्टॉक पर नजरिया CLSA के अनुमान के मुताबिक बैंक की सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 6.9% रह सकती है जबकि तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 3.6% नजर आ सकती है। स्लीपेज की बात करें तो CLSA को बैंक का स्लीपेज 8000 करोड़ रहने की उम्मीद है जबकि Kotak Securities को स्लीपेज 11000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। अच्छी रिकवरी और अपग्रेड्स के चलते बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाई दे सकता है। वहीं एसेट क्वालिटी के नजरिये से बैंक की रिटेल/कॉर्पोरेट लोन बुक पर पॉजिटिव कमेंट्री आने की उम्मीद है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IzfhcQ2
via

No comments:

Post a Comment