Friday, February 4, 2022

Indigo Q3 Result: सात तिमाही बाद प्रॉफिट में आई इंडिगो, जानिए कितना रहा मुनाफा

इंडिगो (Indigo) ब्रांड नाम से हवाई सेवाएं देने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को अपने वित्तीय नतीजों का एलान किया। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 129.79 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। लगातार 7 तिमाही लॉस उठाने के बाद कंपनी मुनाफे में आई है। इंडिगो का मुनाफे में आना एयरलाइंस इंडस्ट्री की हालत सुधरने का संकेत हो सकता है। इंडिगो सस्ती उड़ान सेवाएं देती है। साल 2020 की दिसंबर तिमाही में इंडिगो को 621.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। दिसंबर, 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी बढ़कर 9294.77 करोड़ रुपये पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,909.98 करोड़ रुपये था। मनीकंट्रोल के पोल में इंडिगा को 327 करोड़ रुपये के लॉस का अनुमान जताया गया था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 8503 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। इंडिगो कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हवाई यात्रियों को एक स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इंडिगो ने एक 'वैक्सी फेयर' (Vaxi Fare) स्कीम लॉन्च की है। इंडिगो कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके लोगों को स्पेशल डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इंडिगो ने एक 'वैक्सी फेयर' (Vaxi Fare) स्कीम लॉन्च की है, जिसका लाभ वैक्सीन लगवा चुके लोग उठा सकते हैं। इंडिगो के यात्रियों को ये डिस्काउंट फ्लाइट टिकट के बेस फेयर पर मिलेगा। एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में बताया कि इंडिगो ने 'वैक्सी फेयर' स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत अगर किसी ने अपना वैक्सीनेशन करवा लिया है तो उसे हर रूट पर किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी। कोरोना की मार के बाद से एयरलाइंस इंडस्ट्री में धीरे-धीरे रिकवरी आ रही है। 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हो गईं। फिर, एयरलाइंस कंपनियों ने बड़ी संख्या में इंप्लॉयीज को नौकरी से निकाल दिया। कुछ कर्मचारियों ने दूसरे सेक्टर में नौकरी शुरू कर दी। अब हालात सुधरने से फिर से इंडस्ट्री की रौनक लौट रही है। यह भी पढ़ें : राकेश झुनझुनवाला की अकाशा ज्वाइन करने वाले इंप्लॉयीज को मिल सकता है स्टॉक ऑप्शंस

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ks835fO
via

No comments:

Post a Comment