Friday, February 4, 2022

चरणजीत सिंह चन्नी हैं पंजाब के सबसे बड़े रेत माफिया, ED की कार्रवाई के लिए रहें तैयार: सुखबीर बादल

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री (CM) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह पंजाब (Punjab) के सबसे बड़े रेत माफिया हैं और उनके भतीजे की गिरफ्तारी के बाद अब उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अगली कार्रवाई के लिए तैयार रहने चाहिए। सुखबीर बादल ने लांबी विधानसभा में आने वाले अपने गांव 'बादल' में हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNN-News 18 को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम रहे सुखबीर बादल ने कहा, “चन्नी इलाके के सबसे बड़ा रेत माफिया हैं। मैं लंबे समय से यह बात कह रहा हूं। उन्होंने सरकार को दो सौ करोड़ रुपये का चूना लगाया है। यह (ईडी की छापेमारी और उनके भतीजे की गिरफ्तारी) अच्छी बात है और मुझे लगता है कि आगे अब चन्नी खुद इस कार्रवाई का सामना करेंगी क्योंकि वही हर चीज के जनक हैं।" बता दें कि ED ने शुक्रवार को अवैध रेत खनन मामले में चन्नी के भतीजे भूपेंद्र सिंह हनी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब अगले दो दिनों में कांग्रेस पंजाब में अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करने वाली है। भूपेंद्र सिंह हनी की गिरफ्तारी के बाद से ही अकाली दल सहित राज्य की सभी विपक्षी दलों ने कांग्रेस और चन्नी पर निशाना साधा है। Exclusive : अशनीर ग्रोवर का बड़ा आरोप, कहा-बोर्ड मुझे जबर्दस्ती BharatPe से बाहर कर रहा है यह पूछे जाने पर कि उनके हिसाब से कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अपना सीएम चेहरा किसे चुनेगी, बादल ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, न चुनाव पर कोई असर पड़ने वाला है। कांग्रेस जा रही है। उन्होंने राज्य को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया और अब कोई भी इस सरकार को नहीं देखना चाहता है। सिद्धू वैसे भी चुनाव हार रहे हैं। मैंने अपने पार्टी के बड़े नेता बिक्रम मजीठिया को उनके खिलाफ अमृतसर (पूर्व) में खड़ा किया है। इसलिए उनके चेहरा बनने का कोई सवाल ही नहीं है।" SAD सुप्रीमो ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दावों को भी खारिज किया कि पंजाब के लोग बदलाव के लिए तरस रहे हैं और यह चुनाव एक नई पार्टी को सत्ता में लाने के बारे में है। अभोर और फाजिल्का जैसी विधानसभाओं में शुक्रवार को अपनी तीन रैलियों के बीच बादल ने कहा, "पिछली बार (2017 में) भी AAP ने यही बात कही थी।" बादल ने कहा कि अकाली दल 2007 से 2017 के दौरान सत्ता में रही है और इस दौरान अपने प्रदर्शन और किए कामों के आधार पर चुनाव में जा रही है। उन्होंने, "लोग जानते हैं कि हमने क्या किया और क्या बनाया है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8uWU4Jr
via

No comments:

Post a Comment