Tuesday, January 27, 2026

Marico Q3 Results: भारत और इंटरनेशनल ग्रोथ से रेवेन्यू 27% बढ़ा, अनुमान से ज्यादा रहा मुनाफा

 Marico Q3 Results:  मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd) ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए है। कंपनी ने भारत और विदेशी मार्केट में मज़बूत रेवेन्यू ग्रोथ की वजह से प्रॉफ़िट और ऑपरेटिंग अर्निंग अनुमान से ज़्यादा रही।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट साल-दर-साल आधार पर 13.3% बढ़कर ₹460 करोड़ पर आ गया, जो CNBC-TV18 पोल के ₹445 करोड़ के अनुमान से ज़्यादा है। वहीं रेवेन्यू 26.6% बढ़कर ₹3,537 करोड़ पर रही है। जो अलग-अलग कैटेगरी और जगहों पर बड़े पैमाने पर ग्रोथ को दिखाता है।

कंपनी के EBITDA में भी साल-दर-साल आधार पर 11.1% की बढ़त देखने को मिली है और यह बढ़कर ₹592 करोड़ पर रही है, जबकि मार्जिन 16.7% रहा, जो अनुमानों के मुताबिक है लेकिन इनपुट कॉस्ट के दबाव और ग्रोथ के पीछे इन्वेस्टमेंट के बीच एक साल पहले के 19.1% से कम है।

भारत का बिज़नेस बना हुआ है मज़बूत

भारत का रेवेन्यू साल-दर-साल 28% बढ़ा है, जिसमें 95% से ज़्यादा पोर्टफोलियो ने मार्केट शेयर हासिल किया या बनाए रखा और लगभग 80% ने MAT बेसिस पर अपनी पहुंच बेहतर किया।

पैराशूट कोकोनट ऑयल, जो भारत के रेवेन्यू में 36% का योगदान देता है, ने ml-एज में कमी के लिए नॉर्मलाइज़ होने के बाद 2% वॉल्यूम ग्रोथ देखी। सफोला एडिबल ऑयल के वॉल्यूम में मामूली गिरावट दर्ज की। बता दें कि सफोला एडिबल ऑयल भारत के रेवेन्यू का 16% हिस्सा है।

इंटरनेशनल बिज़नेस ने दिखाई मज़बूत रफ़्तार

रुपये के हिसाब से इंटरनेशनल रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 24% बढ़ा, जिसमें Q3 में कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ 21% और FY26 को खत्म हुए 9 महीनों में 20% रही, जिससे मुख्य मार्केट में लगातार डिमांड का पता चलता है।

स्ट्रेटेजिक कदमों से पोर्टफोलियो बेहतर हुआ

इससे पहले, मैरिको ने प्रीमियम स्नैकिंग ब्रांड 4700BC के मालिक ज़िया मेज़ में स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट की घोषणा की। कंपनी PVR INOX से ₹227 करोड़ में 93.27% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिससे ज़िया मेज़ एक सब्सिडियरी बन जाएगी। 4700BC ब्रांड में तेज़ी से ग्रोथ हुई है, FY25 का रेवेन्यू ₹98.66 करोड़ रहा।

इसके अलावा, मैरिको ने कहा कि वह अपनी पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी ज़ेड लाइफस्टाइल को अपनी मर्ज़ी से लिक्विडेट करके और अंडरटेकिंग को पेरेंट कंपनी को ट्रांसफर करके अपने डिजिटल-फर्स्ट बियर्डो बिज़नेस को इंटीग्रेट करेगी। इस कदम से कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल पर कोई खास असर डाले बिना ऑपरेशनल सिनर्जी बढ़ने की उम्मीद है।

आउटलुक बना हुआ है कंस्ट्रक्टिव

मैरिको ने कहा कि वह FY27 तक डबल-डिजिट EBITDA मार्जिन देने के लिए ट्रैक पर है और एग्जिट एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू (ARR) के FY24 के लेवल के लगभग 2.5x तक पहुंचने की उम्मीद है, जो पहले के गाइडेंस से अपग्रेड किया गया है।

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 320 अंक चढ़ा, निफ्टी 25150 के ऊपर हुआ बंद, मेटल, फाइनेंशियल शेयर चमके



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DjX4kNd
via

No comments:

Post a Comment