Saturday, January 8, 2022

Assembly Polls 2022: रैली, रोड शो और जुलूस पर बैन, ऑनलाइन नामांकन का भी ऑप्शन, डिटेल में पढ़ें EC के नियम

चुनाव आयोग (EC) ने आखिरकार पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने देश में महामारी की स्थिति को देखते हुए शनिवार को राजनीतिक दलों की फिजिकल रैली और रोड शो पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, "15 जनवरी तक राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों या चुनाव से जुड़े किसी दूसरे समूह को कैसी भी फिजिकल रैली की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग इस तारीख के बाद स्थिति की समीक्षा करेगी और इसके मुताबिक ही आगे निर्देश जारी किए जाएंगे।" उन्होंने आगे कहा 15 जनवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग स्थिति की समीक्षा करेगा और बाद में नए निर्देश जारी किए जाएंगे। आयोग ने डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए अनुमति देने वाले व्यक्तियों की संख्या को पांच तक सीमित करते हुए, कड़े कोविड दिशानिर्देश भी तय किए। इसके अलावा महामारी को देखते हुए, एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1,500 से घटाकर 1,250 कर दी गई है, जिससे चुनाव केंद्रों की संख्या बढ़ गई है। साथ ही मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। Assembly Elections 2022: फिजिकल चुनावी रैलियों, रोड शो पर रोक, 5 राज्यों में 7 चरणों में वोटिंग, पढ़ें कब-कब कहां होगा मतदान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जोर देकर कहा कि शारीरिक आयोजनों पर प्रतिबंध सहित कोविड -19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों को रैलियों में शामिल होने वाले लोगों को मास्क, हैंड सैनिटाइटर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। आयोग ने जीत के जश्न पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और केवल दो व्यक्तियों को ही जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए उम्मीदवार के साथ जाने की अनुमति होगी। वहीं चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन भरने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। बता दें सभी पांच राज्यों - गोवा, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और उत्तर प्रदेश में चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर सात चरणों में पूरे होंगे। वोटों की गिनती और रिजल्ट 10 मार्च को आएगा। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा; पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3n6uh1s
via

No comments:

Post a Comment