Saturday, January 8, 2022

UP Elections 2022: यूपी में 10 फरवरी से 7 चरणों में होगा चुनाव, जानिए आपके जिले में कब-कब डाले जाएंगे वोट?

UP Assembly Elections 2022 Date: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे, जो 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेगा। आयोग ने बताया कि यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाल जाएंगे। यूपी सहित सभी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की गिनती 10 मार्च को होगी। यानी की 10 मार्च को पता चल जाएगा कि यूपी में अगली सरकार किस पार्टी की होगी। आइए जानते हैं कि यूपी में किस चरण में किन-किन जिलों में वोट डाले जाएंगे। पहला चरण पिछली बार की तरफ इस बार यूपी भी में चुनाव पश्चिम यूपी से शुरू होंगे। पहले चरण में 10 फरवरी को शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा जिले की कुल 58 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 21 जनवरी तक पर्चा दाखिला कर सकेंगे। वोटिंग 10 फरवरी को होगी। दूसरा चरण दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले की कुल 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 28 जनवरी तक अपना नामांकन दाखिला कर सकेंगे। Assembly Elections 2022: फिजिकल चुनावी रैलियों, रोड शो पर रोक, 5 राज्यों में 7 चरणों में वोटिंग, पढ़ें कब-कब कहां होगा मतदान तीसरा चरण तीसरे चरण में कासगंज, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जिले की विधानसभा सीटों पर 22 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 25 जनवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 1 फरवरी तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। चौथा चरण चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिले की विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 27 जनवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 3 फरवरी तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। पांचवा चरण पांचवे चरण में बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट और प्रयागराज जिलों की विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 1 फरवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 8 फरवरी तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। छठा चरण छठे चरण के तहत बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया और बलिया जिले की विधानसभा सीटों के लिए 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 4 फरवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 11 फरवरी तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। सातवां और आखिरी चरण सातवें और आखिरी चरण में जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की कुल 64 विधानसभाओं के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इस चरण के लिए 10 फरवरी को नोटिफिकेश जारी किया जाएगा और उम्मीदवार 17 फरवरी तक अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 2017 में क्या रहा था रिजल्ट? उत्तर प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है। 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 404 विधानसभा सीटों में 325 सीटें जीतकर बीजेपी के अगुआई वाली गठबंधन ने सभी को हैरान कर दिया था। वहीं उस समय सत्ता में रही अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमट गई थीं। मायवाती की अगुआई वाली बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें आई थीं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3q6jeHx
via

No comments:

Post a Comment