Saturday, January 8, 2022

पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर दी 7 लाख रुपये की पार्टी, कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां, अब पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा

पालतू कुत्ते का जन्मदिन मनाने के लिए कथित तौर पर कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन लोगों को गुजरात पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। इस बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते हुए गुजरात पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि चिराग पटेल नाम के एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते 'एबी' का जन्मदिन मनाने के लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी के लिए अहमदाबाद के मधुवन ग्रीन पार्टी प्लॉट में बड़ी सी जगह बुक कराई गई थी और भव्य सजावट और डांस आदि का इंतजाम किया गया था। पार्टी में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस पार्टी से जुड़े कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए हैं। इसमें दिख रहा है कि पार्टी में काफी संख्या में लोग आए हैं और इनमें से अधिकतर लोगों न मास्क लगाया हुआ था और न ही वे कोरोना नियमों का पालन कर रहे थे। पुलिस ने इन वीडियो के आधार पर पार्टी के आयोजकों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गुजरात पुलिस ने बताया कि चिराग पटेल ने अपने पालतू कुत्ते के इस बर्थडे पार्टी पर 7 लाख रुपये खर्च किए थे। दिल्ली NCR और इन राज्यों में अगले 24 घंटे में होने वाली है भारी बारिश, जानें IMD ने क्या कहा शुक्रवार को कोविड के 5,396 नए मामले मिले बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को गुजरात में कोरोना वायरस के 5,396 नए मामले मिले थे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरसात सरकार ने शुक्रवार को कई पाबंदियों को ऐलान किया था। इसके तहत राज्य के 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3q6Ku8V
via

No comments:

Post a Comment