Saturday, December 3, 2022

5.7-magnitude Earthquake hits Indonesia's Java Island, No Tsunami Alert Issued

The quake struck on land at a depth of 112 km (70 miles) and the epicentre was located 18 kilometres southeast of the West Java city of Banjar, according to the USGS

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ydY5rVj

Child Stuck In Lift: लिफ्ट मे फंसा 8 साल का मासूम, मदद के लिए चिल्लाते हुए बच्चे का Video वायरल

सोशल मीडिया (Social Nedia) पर इन दिनों लिफ्ट (Lift) में फंसे एक मासूम का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida Society) वेस्ट की निराला एस्पायर सोसायटी में ट्यूशन से घर लौट रहा एक 8 साल का मासूम बच्चा लिफ्ट (Child Stuck In Lift) में फंस गया। लिफ्ट में सवार होने के बाद बच्चे ने जैसे ही बटन दबाया लिफ्ट चौथे एवं पांचवे फ्लोर के मध्य में अटक गई। लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद बच्चा करीब 10 मिनट तक फंसा रहा। विचलित कर देने वाला बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मदद की गुहार लगाता रहा मासूम अपने आप को लिफ्ट में फंसा देख बच्चा इंटरकॉम और इमरजेंसी के बटन दबाता है, लेकिन कोई मदद को सामने नहीं आता। CCTV रूम में बैठा सुरक्षा गार्ड नदारद था। बच्चे ने लिफ्ट दरवाजे को पीटा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह घबरा गया और जोर-जोर से चीखने-चिल्लने एवं रोने लगा। बच्चे की चीख पांचवें फ्लोर पर टहल रहे एक व्यक्ति को सुनाई दी, जिसके बाद वे लिफ्ट के पास पहुंचे तो बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। फिर उन्होंने तुरंत मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को कॉल किया। इसके बाद 10 मिनट के प्रयास के बाद बच्चे को निकाला जा सका। ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद सिसोदिया ने 1 दिन में बदल दिए 4 मोबाइल, BJP ने लगाया बड़ा आरोप प्रियांशु दास अपने परिवार के साथ निराला एस्पायर सोसाइटी मे A 8 टावर में 14 वी मंजिल पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। इस दौरान बेटे ने ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा था। वह पढ़ाई करने के लिए अपनी साइकिल से गया था ऐसे में वह साइकिल के साथ ही लिफ्ट में फंस गया। सुरक्षा गार्ड की बड़ी लापरवाही सोसायटी के मेंटेनेंस का कहना है कि बच्चा साइकिल लेकर लिफ्ट में चढ़ा था, जिसके दरवाजे पर टकराने से लिफ्ट का दरवाजा हल्का-सा खुल गया था, जिसकी वजह से लिफ्ट रुक गई। लेकिन मेंटेनेंस स्टाफ इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाया कि जो सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे से लिफ्ट की मॉनिटरिंग कर रहे थे, वह कहां गायब हो गए थे। घटना की शिकायत थाने में की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में सुरक्षा गार्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमे 29 नवंबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट हाउसिंग सोसायटी की एक लिफ्ट अचानक से खराब हो गई और तीन बच्चियां लिफ्ट में फंस गईं। इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस जांच कर रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MNJ3Uhe
via

Havells Meditate Air Purifier Review: Gets the Basics Right, but Falls Short on Design

Havells latest Meditate air purifier gets the basics right and quickly reduces pollutants, but is it enough for you to choose it over the competition? Find out in this review.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/pjRtKgH

Friday, December 2, 2022

दुनिया में आर्थिक अनिश्चितता के बीच इंडिया उम्मीद की एकमात्र किरण: SBI Report

इनफ्लेशन की वजह से दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लोग मुश्किलों का सामान कर रहे हैं। ऐसे में इंडिया उम्मीद की इकलौती किरण है। SBI Research's Ecowrap report में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट 2 दिसंबर को आई है। SBI Group के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने यह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें कहा गया है कि ग्लोबल इकोनॉमी (Global Economy) से 'अच्छा' शब्द फिलहाल गायब हो गया है। अनिश्चितता की स्थिति से कई देशों के लिए मुश्किल बढ़ गई है। लेकिन, अच्छी बात यह है कि अनिश्चितता के इस माहौल में इंडिया उम्मीद की एकमात्र किरण दिख रहा है। इस रिपोर्ट में इंडिया में कॉस्ट ऑफ लिविंग (Cost of Living) की तुलना अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी से की गई है। इस एनालिसिस के लिए रुपये को कॉमन डिनॉमिनेटर के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इंडिया में परिवार का खर्च सबसे कम बढ़ा इस रिपोर्ट के मुताबिक, "हमने पाया है कि रुपये में अगर इंडिया मे परिवार का खर्च सितंबर 2021 में 100 रुपये था तो यह इंडिया और अमेरिका में यह अब 12 रुपये बढ़ चुका है। लेकिन, जर्मनी में यह 20 रुपये और इंग्लैंड में 23 रुपये बढ़ा है।" इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फूड प्राइसेज के मामले में इंडिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। सितंबर 2021 में चार देशों में 100 रुपये की किसी चीज की कीमत अब अमेरिका में 25 रुपये बढ़ी है, इंग्लैंड में 18 रुपये बढ़ी है और जर्मनी में 15 रुपये बढ़ा है। लेकिन, इंडिया में यह 15 रुपये बढ़ा है। यह भी पढ़ें : कम महंगाई वाले दौर में वापस जा सकती है ग्लोबल इकोनॉमी: RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन इसी अवधि में अमेरिका में शेल्टर की कीमत 21 रुपये बढ़ी है। इंग्लैंड में 30 रुपये बढ़ी है। जर्मनी में 21 रुपये बढ़ी है, जबकि इंडिया में सिर्फ 6 रुपये बढ़ी है। इस दौरान अमेरिका में एनर्जी की कीमत 16 रुपये बढ़ी, अमेरिका में 12 रुपये बढ़ी, इंग्लैंड में 93 रुपये बढ़ी है और जर्मनी में 62 रुपये बढ़ी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की महामारी के बाद दुनियाभर में परिवारों का बजट बढ़ा है। लेकिन, इंडिया में हालात दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर हैं। इंडियन इकोनॉमी की सेहत बेहतर Goldman Sachs Group के चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट शांतनु सेनगुप्ता ने भी गुरुवार को कहा था कि इंडियन इकोनॉमी की सेहत दूसरे देशों के मुकाबले अच्छी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में मैन्युफैक्चरिंग बेस बढ़ाने के उपाय किए हैं। यहां उत्पादन करने वाली कंपनियों के लिए इनसेंटिव का ऐलान किया है। इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। इंडिया में इनवेस्ट करने में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) खासकर फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट में काफी दिलचस्पी देखने को मिली है। इसकी वजह यह है कि इंडिया का फ्यूचर उन्हें अच्छा दिख रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R7qPaT0
via

Apple's Upcoming AR Headset Could Use 'xrOS' Operating System

Apple's upcoming AR headsets might feature the tech giant's own operating system called 'xrOS.'

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/lNy36AY

Ukrainian Embassies Receive 'Bloody Packages' Containing Animal Eyes After Spanish Letter Bombs

The packages, soaked in a liquid with a distinctive colour and smell, were sent to embassies in Hungary, Netherlands, Poland, Croatia, Italy and Austria

from Top World News- News18.com https://ift.tt/D0R841B

Skipper के शेयर में 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट, चार साल के हाई पर पहुंचा

Skipper Share Price : स्किपर के शेयर शुक्रवार, 2 दिसंबर को 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 108.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। खास बात यह रही कि बाजार में कमजोरी के बावजूद हेवी वॉल्यूम्स के साथ शेयर में खरीदारी देखने को मिली। इस प्रकार, शेयर सितंबर 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, सेंसेक्स 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 62,868 पर आ गया। एनएसई और बीएसई पर कुल 20.6 लाख शेयरों के सौदे हुए, जो स्किपर की कुल इक्विटी के 2 फीसदी शेयरों के बराबर हैं। पिछले दो सफ्ताह में Skipper का शेयर लगभग 53 फीसदी मजबूत हो चुका है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) 2 फीसदी ही मजबूत हुआ है। कंपनी ने क्यों दी सफाई शेयर के वॉल्यूम और कीमत में इतनी हलचल के संबंध में, कंपनी ने 25 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजेस को बताया कि वर्तमान में उसके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिसकी वजह से शेयर की कीमत और वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। Skipper ने एक रिलीज में कहा, कंपनी ने समय-समय पर सभी डिसक्लोजर कर दिए हैं। Bajaj Hindusthan Sugar के शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी ने सभी बकाया चुकाने का किया ऐलान क्या करती है कंपनी Skipper दुनिया में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। साथ टेलीकॉम और रेलवे स्ट्रक्चर्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। स्किपर पॉलिमर पाइप और फिटिंग इंडस्ट्री की भी प्रमुख कंपनी है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर के वॉल्यूम में बढ़ोतरी की उम्मीद है। मैनेजमें को निर्यात बढ़ने से और चालू वित्त वर्ष 23 में इंजीनियरिंग रेवेन्यू में 50 फीसदी बढ़ोतरी और दो साल में इसमें 75 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी को ऑर्डर्स में बढ़ोतरी की उम्मीद 12 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए मैनेजमेंट ने कहा था कि कंपनी ने नए प्रोजेक्ट्स लेने शुरू कर दिए हैं, जो कमोडिटी की मौजूदा कीमतों और लॉजिस्टिक्स की कीमतों के आधार पर सुरक्षित हैं। मैनेजमेंट ने कहा, बिजनेस के लिहाज से बेहतर हालात को देखते हुए हमें निकट भविष्य में मार्जिन बढ़ने का भरोसा है। वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में भारत की बिजली की मांग में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, हमें ऑर्डर्स में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bh8PJ4U
via