Friday, December 2, 2022

Skipper के शेयर में 20% तेजी के साथ लगा अपर सर्किट, चार साल के हाई पर पहुंचा

Skipper Share Price : स्किपर के शेयर शुक्रवार, 2 दिसंबर को 20 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 108.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। खास बात यह रही कि बाजार में कमजोरी के बावजूद हेवी वॉल्यूम्स के साथ शेयर में खरीदारी देखने को मिली। इस प्रकार, शेयर सितंबर 2018 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, सेंसेक्स 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 62,868 पर आ गया। एनएसई और बीएसई पर कुल 20.6 लाख शेयरों के सौदे हुए, जो स्किपर की कुल इक्विटी के 2 फीसदी शेयरों के बराबर हैं। पिछले दो सफ्ताह में Skipper का शेयर लगभग 53 फीसदी मजबूत हो चुका है, जबकि इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) 2 फीसदी ही मजबूत हुआ है। कंपनी ने क्यों दी सफाई शेयर के वॉल्यूम और कीमत में इतनी हलचल के संबंध में, कंपनी ने 25 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजेस को बताया कि वर्तमान में उसके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है जिसकी वजह से शेयर की कीमत और वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। Skipper ने एक रिलीज में कहा, कंपनी ने समय-समय पर सभी डिसक्लोजर कर दिए हैं। Bajaj Hindusthan Sugar के शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी ने सभी बकाया चुकाने का किया ऐलान क्या करती है कंपनी Skipper दुनिया में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स में से एक है। साथ टेलीकॉम और रेलवे स्ट्रक्चर्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है। स्किपर पॉलिमर पाइप और फिटिंग इंडस्ट्री की भी प्रमुख कंपनी है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर के वॉल्यूम में बढ़ोतरी की उम्मीद है। मैनेजमें को निर्यात बढ़ने से और चालू वित्त वर्ष 23 में इंजीनियरिंग रेवेन्यू में 50 फीसदी बढ़ोतरी और दो साल में इसमें 75 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। कंपनी को ऑर्डर्स में बढ़ोतरी की उम्मीद 12 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए मैनेजमेंट ने कहा था कि कंपनी ने नए प्रोजेक्ट्स लेने शुरू कर दिए हैं, जो कमोडिटी की मौजूदा कीमतों और लॉजिस्टिक्स की कीमतों के आधार पर सुरक्षित हैं। मैनेजमेंट ने कहा, बिजनेस के लिहाज से बेहतर हालात को देखते हुए हमें निकट भविष्य में मार्जिन बढ़ने का भरोसा है। वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में भारत की बिजली की मांग में 5.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ, हमें ऑर्डर्स में खासी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bh8PJ4U
via

No comments:

Post a Comment