विवादों में घिरे उद्यमी और भारतपे (Bhartpe) के को-फाउंडर्स अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कंपनी से इस्तीफा देने के बाद एसबीआई के पूर्व चेयरमैन और भारतपे बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है। अशनीर ग्रोवर ने कहा कि रजनीश कुमार ने एक चेयरमैन के तौर पर कोई गोपयनीयता बरकरार नहीं रखी और वह मीडिया में जानकारी लीक करने में शामिल थे। अशनीर ग्रोवर ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। अशनीर ग्रोवर ने कहा, "ऑडिट रिपोर्ट से जुड़े डॉक्यूमेंट का एक-एक कागज मीडिया में लीक किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में कोई गोपनीयता नहीं रखी गई।" अशनीर ग्रोवर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रजनीश कुमार एक सक्षम व्यक्ति हैं, जिन्होंने Bhartpe से सैकड़ों गुना बड़ी कंपनी SBI को संभाला है और वहां कभी कोई मीडिया में लीक नहीं सामने आया है। उन्होंने कहा, "दो चीजें हैं। या तो आप असमर्थ इंसान हैं, जो रजनीश कुमार बिल्लुक नहीं है, या फिर आप मीडिया लीक में शामिल है। रजनीश कुमार ने SBI में 10 लाख से अधिक कर्मचारियों को संभाला होगा, लेकिन हमने वहां कभी चीजों के खराब होने के बारे में नहीं सुना।" यह भी पढ़ें- SBI ने प्रतिबंधित रूसी संस्थाओं के साथ बंद किया लेन-देन: रिपोर्ट ग्रोवर का कहना है कि Bhartpe के लिए उनके प्यार और "इस लड़ाई में उसकी हानि" के चलते उन्हें कंपनी के एमडी पद से इस्तीफा देने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया है और कानूनी लड़ाई में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने बोर्डरूम में लड़ाई के बाद कई विवादों में नाम आने के बाद मंगलवार 1 मार्च को Bhartpe से इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ने भी फंड्स के गलत इस्तेमाल के आरोपों में घिरने के बाद कंपनी के 'हेड ऑफ कंट्रोल्स' पद से इस्तीफा दे दिया था। ग्रोवर एक दिन पहले, सिंगापुर में अपने खिलाफ जांच शुरू करने के लिए फिनटेक प्लेटफॉर्म Bhartpe के खिलाफ दायर की गई मध्यस्थता भी हार चुके हैं। आर्बिट्रेशन ने कहा कि ऐसा कोई आधार नहीं मानता बै जिसके आधार पर भारतपे में जारी गवर्नेंस जांच को रोका जा सके।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lxqMFoK
via
Tuesday, March 1, 2022
Eveready के बोर्ड में बदलाव के साथ नए वर्टिकल्स में उतारने की तैयारी: डाबर के वाइस चेयरमैन मोहित बर्मन
Eveready Industries: विलियमसन मैगोर ग्रुप की कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) को लेकर हो रही बदलाव की चर्चाओं से बाजार में खुशी का माहौल है। डाबर की प्रमोटर और कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बर्मन (Burmans) फैमिली द्वारा एक ओपन ऑफर लाने के ऐलान से एक दिन पहले 28 फरवरी को बैटरी कंपनी की ड्राई सेल बैटरी कंपनी के स्टॉक में दमदार तेजी देखने को मिली। डाबर इंडिया के वाइस चेयरमैन मोहित बर्मन (Mohit Burman) ने कहा कि ब्रांड की अच्छी पहुंच है और उन्हें इसकी सेल्स में बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि उनकी नए वर्टिकल में इस ब्रांड को उतारने की योजना है। बर्मन ने मनीकंट्रोल से बातचीत में ये बातें कहीं। बर्मन फैमिली लाई है ओपन ऑफर डाबर इंडिया के प्रमोटर बर्मन फैमिली ने 28 फरवरी को एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने Eveready में 26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक ओपन ऑफर रखा है। वर्तमान में Eveready का नियत्रंण खेतान ग्रुप के पास है। बर्मन फैमिली ने 604.76 करोड़ रुपये में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव किया है। बता दें कि लेंडर्स द्वारा कर्ज से दबी अन्य कंपनियों का बकाया वसूलने के लिए गिरवी पड़े खेतान की कंपनी के शेयर बेच दिए थे। सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 21 तक एवरेडी पर 418 करोड़ रुपये का कर्ज था। बर्मन फैमिली ने Eveready में 26% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए रखा ओपन ऑफर, जानिए पूरी डिटेल यह ओपन ऑफर टेक ओवर नियमों के तहत अनिवार्य ओपन ऑफर है। बता दें कि बर्मन फैमिली ने 122.30 करोड़ रुपये के निवेश से Eveready Industries में 5.26 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव किया था, जिससे Eveready Industries में उनकी कुल हिस्सेदारी 25.11 फीसदी हो गई। ओपन ऑफर का प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर है। बर्मन की कंपनी को प्रोफेशनल तरीके से चलाने की योजना मोहित बर्मन ने कहा, “उनकी कंपनी को क्लीन करने और इसे प्रोफेशनल तरीके से चलाने की योजना है, जैसे हम दूसरे बिजनेस चलाते हैं। खुशकिस्मती से इस कंपनी पर ज्यादा कर्ज नहीं है।” तमाम मिड, स्मॉलकैप शेयर अपने 52 वीक हाई से 20-30% नीचे, मोतीलाल ओसवाल से जानिए कहां की जानी चाहिए खरीदारी एवरेडी (Eveready) पर बड़ा दांव लगाने की वजह पूछने पर बर्मन ने कहा कि हम ढाई साल से ज्यादा समय से शेयरहोल्डर हैं और हमें लगा कि कंपनी को अब सही दिशा की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हमें लगा कि यह सही दिशा देने के लिए अच्छा समय है। अच्छी बात यह है कि ग्रुप के फाइनेंशियल इश्यूज के बावजूद इसकी फाइनेंशियल स्थिति अच्छी है। हमें कंपनी का फ्यूचर अच्छा नजर आता है।” सिर्फ कंपनी का कंट्रोल हाथ में लेना चाहते हैं क्या यह ओपन ऑफर एवरेडी बैटरीज का एक थर्ड पार्टी द्वारा होस्टाइल टेकओवर का प्रयास है, इस पर बर्मन ने कहा कि हमारा इरादा सिर्फ कंपनी के कंट्रोल को हाथ में लेने का है। उन्होंने कहा, “इस ब्रांड में खासी क्षमताएं हैं और हमें लगता है कि हम इसमें वैल्यू जोड़ने और इस बिजनेस को अगले लेवल पर ले जाने में सक्षम होंगे।” कंपनी के बोर्ड में बदलाव की संभावना पर बर्मन ने कहा कि ऑफर पूरा होने पर उनकी बोर्ड में बदलाव की योजना है। हम बोर्ड में तीन सीटों की मांग कर रहे हैं और हम चेयरमैन नियुक्त करेंगे। कब लाना जरूरी होता है ओपन ऑफर सेबी के नियमों के मुताबिक, अगर अधिग्रहण करने वाली कंपनी की हिस्सेदारी 25 फीसदी से ज्यादा हो सकती है तो ओपन ऑफर लेकर आना होता है। अगर इस तरह का कोई ओपन ऑफर ट्रिगर होता है तो अधिग्रहण करने वाली कंपनी को पब्लिक शेयर धारकों से कम से कम 26 फीसदी अतिरिक्त शेयर खरीदने का ऑफर रखना होता है और यह ऑफर लगभग बाजार भाव पर रखा जाता है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hkAsl67
via
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hkAsl67
via
Samsung Rolls Out First Update For New Galaxy S22 Smartphone: All Details
Samsung launched the Galaxy S22 series few weeks back, and now the company is working on fixing any issues spotted by users through a security patch update.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/65YDQtH
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/65YDQtH
War in Ukraine: UK PM Johnson Says West Ready to Sanction Russia for 'As Long As It Takes'
On a visit to Poland, Prime Minister Boris Johnson condemned Putin's "barbaric, indiscriminate" tactics against Ukrainian civilians, after shelling hit one city.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/m8oTGcu
from Top World News- News18.com https://ift.tt/m8oTGcu
War In Ukraine: Big Tech Grapples With Russian State Media, Propaganda
As Russia's war in Ukraine plays out for the world on social media, big tech platforms are facing increased calls to bar Russian state media from using their platforms to spread propaganda and misinformation.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/03dsJQ6
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/03dsJQ6
MWC 2022: Qualcomm Upgrades Bluetooth Tech To Give Better Noise Cancellation, Hi-Fi Audio For Wireless Headphones - What It Means For You
Qualcomm has introduced its new Bluetooth chip for wireless headphones and earbuds, and expect to see new products offering its features in the market very soon.
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/qxvZsWe
from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/qxvZsWe
War in Ukraine: Kremlin Says 'Too Soon to Assess' Conflict Talks
Russian troops also reached the southern city of Kherson on Tuesday, advancing from Moscow-annexed Crimea.
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UVzxTgH
from Top World News- News18.com https://ift.tt/UVzxTgH
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Microsoft CEO Satya Nadella sold half of his shares in the company from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/31bQkvB via
-
Brazil counts almost 58,000 dead by COVID-19, and more than 1.2 million cases of the disease. from Top World News- News18.com https://ift....
-
Nearly 1,850 fresh Dengue cases have been logged in the last one week from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3HCQyNb via