Tuesday, March 1, 2022

Ashneer Grover ने इस्तीफे के बाद रजनीश कुमार पर बोला हमला, मीडिया लीक में शामिल होने का लगाया आरोप

विवादों में घिरे उद्यमी और भारतपे (Bhartpe) के को-फाउंडर्स अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने कंपनी से इस्तीफा देने के बाद एसबीआई के पूर्व चेयरमैन और भारतपे बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार (Rajnish Kumar) पर जमकर निशाना साधा है। अशनीर ग्रोवर ने कहा कि रजनीश कुमार ने एक चेयरमैन के तौर पर कोई गोपयनीयता बरकरार नहीं रखी और वह मीडिया में जानकारी लीक करने में शामिल थे। अशनीर ग्रोवर ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। अशनीर ग्रोवर ने कहा, "ऑडिट रिपोर्ट से जुड़े डॉक्यूमेंट का एक-एक कागज मीडिया में लीक किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में कोई गोपनीयता नहीं रखी गई।" अशनीर ग्रोवर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रजनीश कुमार एक सक्षम व्यक्ति हैं, जिन्होंने Bhartpe से सैकड़ों गुना बड़ी कंपनी SBI को संभाला है और वहां कभी कोई मीडिया में लीक नहीं सामने आया है। उन्होंने कहा, "दो चीजें हैं। या तो आप असमर्थ इंसान हैं, जो रजनीश कुमार बिल्लुक नहीं है, या फिर आप मीडिया लीक में शामिल है। रजनीश कुमार ने SBI में 10 लाख से अधिक कर्मचारियों को संभाला होगा, लेकिन हमने वहां कभी चीजों के खराब होने के बारे में नहीं सुना।" यह भी पढ़ें- SBI ने प्रतिबंधित रूसी संस्थाओं के साथ बंद किया लेन-देन: रिपोर्ट ग्रोवर का कहना है कि Bhartpe के लिए उनके प्यार और "इस लड़ाई में उसकी हानि" के चलते उन्हें कंपनी के एमडी पद से इस्तीफा देने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया है और कानूनी लड़ाई में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने बोर्डरूम में लड़ाई के बाद कई विवादों में नाम आने के बाद मंगलवार 1 मार्च को Bhartpe से इस्तीफा दे दिया। इससे कुछ दिन पहले ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ने भी फंड्स के गलत इस्तेमाल के आरोपों में घिरने के बाद कंपनी के 'हेड ऑफ कंट्रोल्स' पद से इस्तीफा दे दिया था। ग्रोवर एक दिन पहले, सिंगापुर में अपने खिलाफ जांच शुरू करने के लिए फिनटेक प्लेटफॉर्म Bhartpe के खिलाफ दायर की गई मध्यस्थता भी हार चुके हैं। आर्बिट्रेशन ने कहा कि ऐसा कोई आधार नहीं मानता बै जिसके आधार पर भारतपे में जारी गवर्नेंस जांच को रोका जा सके।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lxqMFoK
via

No comments:

Post a Comment