Tripti Dimri: विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज के बाद काफी बज बन गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान खुलासा हु कि इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होकर लिखी गई है, जिसके बाद दर्शकों के मन में इसकी कहानी को लेकर एक्साइटमेंट जाग उठी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि यह फिल्म शायद अंडरवर्ल्ड लोग हुसैन उस्तारा और सपना दीदी पर बेस्ड हो सकती है।
ऐसे कयास इसलिए गल रहे हैं कि फिल्म में शाहिद के किरदार का नाम उस्तारा और तृप्ति के किरदार का नाम अफ्शान है, जो असल जिंदगी के नामों से मिलता है। इस बातचीत एक और बड़ी बात का खुलासा हुआ है कि साल 2018 में विशाल भारद्वाज इसी तरह की थीम पर एक फिल्म को बनाना चाहते थे। कहानी इरफान खान और दीपिका पादुकोण को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। उस अधूरे प्रोजेक्ट में इरफान के किरदार का नाम भी उस्तारा था, जबकि दीपिका के किरदार को अफ्शान बताया जा रहा था।
विशाल की ‘ओ रोमियो’ में भी लगभग वही लीड किरदार के नाम है, जिसने लोगों के बीच बातें हो रही हैं कि ये कहानी वहीं तो नहीं है। पहले इस कहानी से दीपिका जुड़ी थीं और अब फिल्म में तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं।, इसलिए कई लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या इस फिल्म में भी तृप्ति ने दीपिका को रिप्लेस किया है। हालांकि मेकर्स कि तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फैंस का कहना है कि लगातार तृप्ति दीपिका को हर फिल्म में रिप्लेस करती जा रही हैं।
बता दें कि साल 2018 में विशाल भारद्वाज ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी पिछली फिल्म में देरी की वजह क्या थी। उन्होंने लिखा था कि उस वक्त दोनों लीड एक्टर्स की तबीयत सही नहीं चल रही थी। इरफान खान को जॉन्डिस था और उन्हें ठीक होने में समय लग रहा था, वहीं दीपिका पादुकोण को बैक पेन हुआ था।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RcCTGjk
via
No comments:
Post a Comment