Kangana Ranaut: एआर रहमान ने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'छावा' पर अपने हालिया कमेंट से विवाद खड़ा कर दिया है। सिंगर ने इस ऐतिहासिक ड्रामा को 'विभाजनकारी' बताया। वहीं उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के कारण उन्हें हिंदी सिनेमा में काम नहीं मिल रहा है। अब इसके बाद अभिनेत्री-राजनेता कंगना रनौत ने अब एआर रहमान पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में उनसे ज्यादा ' नफरत फैलाने वाला' व्यक्ति नहीं देखा है।
शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने बीबीसी एशियन नेटवर्क के इंटरव्यू से एआर रहमान का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "प्रिय arrahman जी, फिल्म इंडस्ट्री में मुझे बहुत भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं भगवा पार्टी का समर्थन करती हूं, लेकिन मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा है।"
उन्होंने आगे कहा, “मैं अपनी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी आपको सुनाना चाहती थी। कहानी सुनाने की बात तो छोड़िए, आपने मुझसे मिलने से भी इनकार कर दिया था। मुझे बताया गया कि आप किसी प्रचार फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। विडंबना यह है कि 'इमरजेंसी' को सभी आलोचकों ने काल्पनिक बताया था। यहां तक कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी फिल्म की सराहना करते हुए मुझे प्रशंसक पत्र भेजे, लेकिन आप नफरत से अंधे हो गए हैं। मुझे आप पर तरस आता है। इमरजेंसी।”
इस बीच, विवाद तब शुरू हुआ जब एआर रहमान ने 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म 'छावा' पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “यह एक विभाजनकारी फिल्म है। मुझे लगता है कि इसने विभाजनकारी माहौल का फायदा उठाया है, लेकिन मुझे लगता है कि इसका मूल संदेश बहादुरी दिखाना है।”
कंगना को आखिरी बार फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था, जिसका निर्देशन और सह-निर्माण उन्होंने ही किया था। इस राजनीतिक ड्रामा में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म 1975 से 1977 तक चले आपातकाल के 21 महीनों पर आधारित है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे और मिलिंद सोमन भी थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mY0Op4k
via
No comments:
Post a Comment