Friday, January 16, 2026

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ ट्रेलर ने करण जौहर का जीता दिल, बोले- 'बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल'

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने इस बार देशभक्ति के जज्बे पर कमेंट किया है। सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ के ट्रेलर ने इंडस्ट्रीवालों और फैंस को रोमांचित कर दिया। आर्मी डे (15 जनवरी) पर रिलीज हुए इस धमाकेदार ट्रेलर को करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर तारीफों के पुल बांध दिए। उनका मानना है कि यह फिल्म गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी।

ट्रेलर का जादू

‘बॉर्डर 2’ 1997 की आइकॉनिक वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो जेपी दत्ता की विरासत को आगे बढ़ाता है। ट्रेलर में सीमा पर दुश्मन की घुसपैठ, जवानों की शहादत और ‘संदेसे आते हैं’ जैसे इमोशनल मोमेंट्स का नया वर्जन है। निर्देशक अनुराग सिंह ने इसे ग्रैंड स्केल पर बुना है। भूषण कुमार की टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स की यह प्रोजेक्ट 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जो गणतंत्र दिवस लॉन्ग वीकेंड को परफेक्ट बनाएगी। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।karan johar (1)

करण जौहर की खास तारीफ

करण ने लिखा, "बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। ट्रेलर ने अपना काम बखूबी निभाया! ड्रामैटिक, देशभक्ति से ओतप्रोत और इमोशनल। अनुराग सिंह शानदार फॉर्म में हैं। सनी देओल अपनी मेगा स्टार पावर से दहाड़ रहे हैं! वरुण धवन की साइलेंट पावर जबरदस्त, दिलजीत दोसांझ इमोशनल रॉकस्टार बने हैं। अहान शेट्टी की स्क्रीन प्रेजेंस धमाकेदार। भूषण को बधाई!" करण का यह समर्थन फिल्म के हाइप को दोगुना कर रहा है। गदर 2 की सफलता के बाद सनी की वापसी से फैंस बेकरार हैं।

स्टार कास्ट का दम

सनी देओल फिर से मेजर कुलदीप सिंह चौधरी के अवतार में लौटे हैं, जिनकी डायलॉग डिलीवरी सीने पर लात जमा देती है। वरुण धवन साइलेंट योद्धा बने हैं, दिलजीत दोसांझ पंजाबी जज्बे का प्रतीक है। अहान शेट्टी नई ऊर्जा लाए हैं, जबकि मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा सपोर्टिंग कास्ट में जान डालेंगी। बजट 1800 करोड़ का सुपरब्लॉकबस्टर है, जिसमें ग्रैंड वॉर सीक्वेंस, VFX और अनु मलिक-मिथुन का म्यूजिक है। जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता स्टोरी लिख रही हैं।

1997 में ‘बॉर्डर’ ने 40 करोड़ कमा इतिहास रचा था। इसका सीक्वल 2026 में बड़े स्क्रीन पर देशभक्ति का नया अध्याय लिखेगा। करण जैसे बड़े निर्देशक की तारीफ से ओपनिंग 100 करोड़ पार होने की संभावना।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Jd1Iq8m
via

No comments:

Post a Comment