Hrithik Roshan Birthday Celebration: ऋतिक रोशन के लुक और पर्सनालिटी का हर कोई दीवाना है। फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर एक्टर लाइम लाइट में छाए रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उनका अपने बेटों के साथ डांस वीडियो सामने आया था, जिसे सबने खूब पसंद किया था। अब एक्टर के बर्थडे पर उनकी गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ दोनों को एक ही फ्रेम में देखकर यूजर्स काफी हैरान हैं और एक्टर के फुल मजे ले रहे हैं।
ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने बर्थडे की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटोज में उनका पूरा परिवार एक साथ दिख रहा है। लेकिन इन तस्वीरों में एक तस्वीर ने सबको अटरैक्ट किया है, जिसमें ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद दोनों साथ दिखाई दे रही हैं।
अब इस तस्वीर पर यूजर्स तरह-तरह का रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'देख लो गरीबों, इसे कहते हैं अंडर स्टैंडिंग'। एक ने लिखा, 'वाह पहली शादी दूसरी मोहब्बत, सब साथ-साथ हैं यहां तो।
ऋतिक रोशन ने तस्वीरों की एक सीरीज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद दुनिया, धन्यवाद मेरा परिवार। मेरे दोस्तों, मेरे फैंस.. हर उस इंसान को जिसने मुझे मैसेज किया, मुझे फोन करने की कोशिश की लेकिन बात हुई नहीं, हर उस इंसान को जिसने कल अपनी प्रार्थनाओं में मुझे याद किया। काम कि बात करें तो ऋतिक रोशन पिछली बार वॉर 2 में दिखे थे। उनकी आने वाली फिल्मों में कृष 4 पाइप लाइन में है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/R7BfYLc
via
No comments:
Post a Comment