Monday, January 12, 2026

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 13 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Stock Market today : 12 जनवरी को उतार-चढ़ाव भरे सेशन में भारतीय इक्विटी इंडेक्स पॉजिटिव नोट पर बंद हुए, जिसमें निफ्टी 25,800 के करीब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 301.93 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 83,878.17 पर और निफ्टी 106.95 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,790.25 पर बंद हुआ। आज लगभग 1365 शेयरों में तेज़ी आई, 2561 शेयरों में गिरावट आई और 158 शेयर अपरिवर्तित रहे। सेक्टरों में, मेटल इंडेक्स में 2% की तेज़ी आई, PSU बैंक इंडेक्स में 0.7% की बढ़ोतरी हुई, FMCG इंडेक्स में 0.6% का फायदा हुआ, जबकि कैपिटल गुड्स, फार्मा, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में 0.5-1.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

BSE मिडकैप इंडेक्स में 0.4% की गिरावट आई और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7% गिरा। कोल इंडिया, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और JSW स्टील निफ्टी पर टॉप गेनर्स में से रहे। जबकि लूजर्स में आइशर मोटर्स, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और बजाज ऑटो शामिल रहे।

भारतीय शेयर बाज़ार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अपनी पांच दिन की गिरावट का सिलसिला खत्म कर दिया। ओवरसोल्ड मार्केट में वैल्यू बाइंग हुई। ऐसे संकेत मिले हैं कि अमेरिका और भारत अपने ट्रेड डील के मतभेदों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिला। इसके चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन पिछले सेशन के लगभग 468 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 469 लाख करोड़ रुपए हो गया।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि अगले दौर की बातचीत से पहले अमेरिकी राजदूत की तरफ से ट्रेड डील पर अच्छे कमेंट्स के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट बेहतर होने से भारतीय बाज़ार दिन के निचले स्तर से ऊपर उठा। इस पॉजिटिव माहौल ने पूरे मार्केट के सेंटिमेंट को सहारा दिया। कमोडिटी सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसे मेटल्स में मज़बूती का सपोर्ट मिला। सप्लाई की कमी को देखते हुए मेटल्स में नई खरीदारी आई। कंज्यूमर और बैंकिंग शेयरों में भी वैल्यू बाइंग देखने को मिली। निवेशकों ने हालिया करेक्शन के बाद खरीदारी के मौके तलाशे। इसको मज़बूत Q3 अर्निंग और बढ़ती डिमांड की उम्मीदों से सपोर्ट मिला। इसके अलावा, लगातार भू-राजनीतिक तनाव के बीच कीमती धातुओं ने अपनी तेज़ी जारी रखी।

13 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाज़ार ने ज़ोरदार वापसी की और शुरुआती गिरावट से उबरते हुए यह पॉज़िटिव दायरे में बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर पॉजिटिव टिप्पणियों के बाद दिन में बाज़ार का सेंटिमेंट काफी बेहतर हुआ। हालांकि, महंगाई नीचे बनी हुई है और इक्विटी के लिए सपोर्टिव है,लेकिन ग्लोबल रिस्क बने हुए हैं। कल होने वाली ट्रेड बातचीत के नतीजे और आने वाले IT कंपनियों के नतीजे शॉर्ट टर्म में मार्केट के लिए मेन ड्राइवर होंगे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि हालिया उछाल छह लगातार सेशन की गिरावट के बाद हैवीवेट स्टॉक्स में शॉर्ट-कवरिंग की वजह से आया है। साथ ही, TCS और HCL टेक जैसी IT कंपनियों के नतीजों की घोषणा से पहले सावधानी के चलते शॉर्ट पोजीशन में कुछ प्रॉफिट-टेकिंग हुई है। हालांकि, इस रिकवरी को ज़्यादा नहीं समझना चाहिए। किसी भी बड़ी रिकवरी की पुष्टि के लिए 25,600 से ऊपर लगातार तेज़ी आनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो गिरावट का ट्रेंड फिर से शुरू हो सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्स में निचले लेवल से तेज़ रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 107 अंक ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 302 अंक ऊपर रहा। सेक्टर्स में, मेटल इंडेक्स ने आज सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें 2 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी आई। जबकि रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में 1 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आई। टेक्निकली, सुबह इंट्राडे में तेज़ बिकवाली के बाद मार्केट ने 25,500/82,700 के पास सपोर्ट लिया और तेज़ी से ऊपर चढ़ा। दिन के सबसे निचले स्तर से मार्केट 300/1,200 अंक से ज़्यादा ऊपर चढ़ा,जो काफी पॉजिटिव है।

श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि इंट्राडे मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन डे ट्रेडर्स के लिए गिरावट पर खरीदना और तेज़ी पर बेचना सबसे अच्छी स्ट्रैटेजी होगी। नीचे की ओर, 25,650/83,500 और 25,600/83,300 के लेवल अहम सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करेंगे।जबकि 25,900-25,950/84,300-84,500 बुल्स के लिए तुरंत रेजिस्टेंस एरिया हो सकते हैं। हालांकि, 25,600/83,300 से नीचे, सेंटिमेंट बदल सकता है। अगर ऐसा होता हैतो ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलने पर विचार कर सकते हैं।

 

 

ट्रेडिंग के लिए एक और एक्सचेंज की तैयारी, BSE और NSE के बाद अब आ रहा है मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FLOEB1y
via

No comments:

Post a Comment