Saturday, October 4, 2025

Vaibhav Global के प्रमोटर समूह ने 0.06 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाकर 57.25 प्रतिशत की

Vaibhav Global Limited के प्रमोटर समूह ने 3 अक्टूबर, 2025 को दी गई जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त, 2025 और 30 सितंबर, 2025 के बीच अपनी हिस्सेदारी 0.06 प्रतिशत बढ़ा दी है। प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी कंपनी की 57.25 प्रतिशत हो गई है।

 

Brett Enterprises Private Limited, जो अधिग्रहणकर्ता के रूप में कार्य कर रही है, ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिसके परिणामस्वरूप प्रमोटर समूह की कुल शेयरधारिता में बदलाव आया है। यह अधिग्रहण ओपन मार्केट लेनदेन के माध्यम से किया गया।

 

अधिग्रहण से पहले और बाद में प्रमोटर समूह की शेयरधारिता का विवरण इस प्रकार है:

 

शेयरधारिता विवरण
प्रमोटर का नाम 31 मार्च, 2025 तक शेयरधारिता 31 मार्च, 2025 तक शेयरधारिता का प्रतिशत 30 सितंबर, 2025 तक शेयरधारिता 30 सितंबर, 2025 तक शेयरधारिता का प्रतिशत शेयरधारिता में बदलाव शेयरधारिता के प्रतिशत में बदलाव
Brett Enterprises Pvt. Ltd. 9,28,43,661 55.72 9,29,51,763 55.78 1,08,102 0.06
Deepti Agarwal 21,38,000 1.28 21,38,000 1.28 0 0.00
Sheela Agarwal 1,20,000 0.07 1,20,000 0.07 0 0.00
Sunil Agrawal 1,40,700 0.08 1,40,700 0.08 0 0.00
Hursh Agrawal 5,000 0.00 5,000 0.00 0 0.00
Sanjeev Agrawal 42,100 0.03 42,100 0.03 0 0.00
Neil Agrawal - - - - - -
Total 9,52,89,461 57.19 9,53,97,563 57.25 1,08,102 0.06

 

30 जून, 2025 तक कंपनी की कुल इक्विटी शेयर कैपिटल 16,66,31,509 है।

 

अधिग्रहण के बाद, प्रमोटर समूह की शेयरधारिता इस प्रकार है:

 

  • वोटिंग अधिकार वाले शेयर: 9,53,97,563, जो कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 57.25 प्रतिशत है।

 

इसकी घोषणा घनश्याम अग्रवाल, निदेशक (DIN: 00136329) ने 3 अक्टूबर, 2025 को जयपुर में की।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/fXCS4zk
via

No comments:

Post a Comment