गारमेंट और अपैरल सेक्टर की कंपनी पेज इंडस्ट्रीज का शेयर आगे 21 प्रतिशत तक उछाल देख सकता है। ऐसी उम्मीद मॉर्गन स्टेनली के नए टारगेट प्राइस से मिली है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'ओवरवेट' कॉल के साथ 52,064 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। यह BSE पर शुक्रवार, 3 अक्टूबर को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी इनरवियर, लाउंजवियर, मोजे बनाती और बेचती है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए मॉर्गन स्टेनली को पेज इंडस्ट्रीज के लिए के वॉल्यूम में 5 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है। जून 2025 तिमाही में वॉल्यूम ग्रोथ 2 प्रतिशत थी। सितंबर तिमाही के लिए कुल ग्रोथ 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
मॉर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि पेज इंडस्ट्रीज आगामी मांग में सुधार का एक बड़ा लाभार्थी बनी रहेगी। इसे सरकार के कदमों और ग्रोथ को रिवाइव करने की कंपनी की कोशिशों से मदद मिलेगी। हाल ही में इनरवियर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लिमिट को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति पीस कर दिया गया है।
3 महीने में 11 प्रतिशत टूटा Page Industries स्टॉक
पेज इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत शुक्रवार, 3 अक्टूबर को BSE पर 42967.15 रुपये थी। कंपनी का मार्केट कैप करीब 48000 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 3 महीने में लगभग 11 प्रतिशत लुढ़का है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 50470.60 रुपये है, जो 27 जून 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 38909.60 रुपये 11 मार्च 2025 को देखा गया। शेयर पर कवरेज देने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है। 5 ने "होल्ड" और 11 ने "सेल" रेटिंग दी है।
कंपनी की वित्तीय सेहत
पेज इंडस्ट्रीज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1316.56 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 200.80 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,934.91 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 729.14 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Stocks in Focus: फार्मा कंपनी को यूनिसेफ से मिला ₹315 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/I8Q2qtM
via
No comments:
Post a Comment