Tuesday, August 12, 2025

Retail Inflation: आ गई अच्छी खबर...पिछले 8 साल में सबसे कम महंगाई, सामने आए ये आंकड़े

महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर देश की जनता के लिए एक अच्छी खबर आई है। सरकार की ओर से जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation In July) का आंकड़ा जारी किया गया, जो राहत भरा है दरअसल, जुलाई 2025 में रिटेल इन्फ्लेशन रेट यानी खुदरा महंगाई दर घटकर 1.55% पर आ गई है। मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित यह दर जून 2025 के 2.10% से कम है, यानी महीने-दर-महीने 55 बेसिस प्वाइंट की गिरावट हुई है। बता दें कि यह जून 2017 के बाद सबसे कम महंगाई दर है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई मई 2025 में भी 2.10% रही थी

खाद्य महंगाई दर में गिरावट

जुलाई 2025 में फूड इन्फ्लेशन और कम होकर -1.76% पर आ गई, जबकि जून में यह -1.01% थी। बता दें कि खाद्य महंगाई दर लगातार दूसरे महीने निगेटिव रही। यह गिरावट दाल, सब्जी, अनाज, अंडे, चीनी और परिवहन की लागत घटने की वजह से हुई। जुलाई में दर्ज यह दर जनवरी 2019 के बाद सबसे कम खाद्य महंगाई है। जुलाई में ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई 1.18% रही, जो जून के 1.72% से कम है। शहरी महंगाई भी 2.56% से घटकर 2.05% हो गई। हाउसिंग सेक्टर में महंगाई 3.17% पर लगभग स्थिर रही, शिक्षा में यह 4.37% से घटकर 4% हो गई, जबकि हेल्थ सेक्टर में महंगाई जून के 4.38% से बढ़कर 4.57% पर पहुंच गई।

जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मंहगाई

जुलाई में प्रमुख राज्यों में सबसे ज्यादा कुल महंगाई केरल में 8.89% रही। इसके बाद जम्मू-कश्मीर 3.77%, पंजाब 3.53%, कर्नाटक 2.73% और महाराष्ट्र 2.28% पर रहे। परिवहन और संचार क्षेत्र में महंगाई जून के 3.90% से घटकर जुलाई में 2.12% हो गई, जबकि ईंधन और बिजली की महंगाई 2.55% से बढ़कर 2.67% पर पहुंच गई।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZKIFtYj
via

No comments:

Post a Comment