Tuesday, August 12, 2025

राहुल गांधी ने 'अनगिनत वोट चोरी' का लगाया आरोप, BJP अमित मालवीय बोले- शपथ पत्र पर क्यों नहीं देते

विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे के एक दिन बाद, चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर राजनीति मंगलवार को भी जारी रही। जबकि कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपना रुख दोहराया कि चुनाव आयोग संविधान में दिया गया “एक व्यक्ति, एक वोट” को लागू नहीं कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल के प्रमुख और प्रवक्ता अमित मालवीय ने सवाल किया कि गांधी शपथ पत्र पर चुनाव आयोग को अपने आरोप क्यों नहीं सौंप रहे हैं।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने मामले की विशेष सुनवाई शुरू कर दी है, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि चुनाव आयोग का यह कहना सही है कि आधार को निर्णायक सबूत के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता, इसे वैरिफाई किया जाना चाहिए।

पिक्चर अभी बाकी है: राहुल गांधी

गांधी ने पिछले हफ्ते चुनाव आयोग की तरफ से "भाजपा के साथ मिलीभगत करके की गई वोट चोरी" के खिलाफ अभियान शुरू किया था। उन्होंने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए कई उदाहरण दिए कि वोट चुराए जा रहे हैं, डुप्लिकेट वोटर हैं, फर्जी और गलत एड्रेस वाले मतदाता हैं, थोक मतदाता या सिंगल एड्रेस वाले पर कई सारे मतदाता हैं, अमान्य फोटो वाले मतदाता हैं और नए मतदाताओं के फॉर्म 6 का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह संस्थागत चोरी है और SIR के कारण बड़ी संख्या में नागरिक, खासतौर से अल्पसंख्यकों जैसे कमजोर समूह, मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, जिन्हें जरूरी सख्त दस्तावेज पेश करने में मुश्किल हो सकती है।

मंगलवार को बिहार की वोटर लिस्ट में शामिल 124 साल की वोटर मिंटा देवी के बारे में पूछे जाने पर, जिनका नाम कुछ विपक्षी सांसदों की टी-शर्ट पर भी दिखाई दिया, उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक सीट का मामला नहीं है, कई सीटें हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर, व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा है। चुनाव आयोग इसे जानता है, हम इसे जानते हैं। हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं। चुनाव आयोग 'एक व्यक्ति, एक वोट' को लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है, जो संविधान की नींव है। मिंटा देवी जैसे अनगिनत मामले हैं। हम सिर्फ संविधान की रक्षा कर रहे हैं। हम इसे करते रहेंगे। अनगिनत मामले हैं। हम रुकेंगे नहीं। पिक्चर अभी बाकी है।"

कर्नाटक सहित कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने इन दावों का खंडन किया और विपक्षी नेता से लिस्ट में शामिल या बाहर रखे गए मतदाताओं का ब्यौरा दाखिल करने को कहा।

BJP ने अमित मालवीय ने मंगलवार को X पर लिखा, "राहुल गांधी चुनाव आयोग को शपथ पत्र देने से क्यों बच रहे हैं? क्योंकि उन्हें पता है— झूठी घोषणा → जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत दंडनीय, झूठे साक्ष्य → बीएनएस 2023 की धारा 227 के तहत दंडनीय, दोनों का मतलब जेल! अतीत में झूठे बयानों के लिए सुप्रीम कोर्ट से फटकार खा चुके आदतन अपराधी राहुल गांधी साफ तौर पर डरे हुए हैं और उन्हें अपनी तथाकथित जांच पर भरोसा नहीं है।"

चुनाव आयोग राहुल गांधी से अपने दावों को प्रमाणित करने के लिए नियमों के तहत शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने या संवैधानिक संस्था के खिलाफ लगाए गए आरोपों के लिए माफी मांगने को कह रहा है।

संसद के बाहर 124 साल की 'मिंटा देवी' की फोटो वाली टी-शर्ट पहन कर INDIA ब्लॉक के सांसद का प्रदर्शन

 



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/E41c3ru
via

No comments:

Post a Comment