Friday, August 1, 2025

Red Letter: कान फिल्म फेस्टिवल में रॉयल एंट्री कर चुकी है 'रेड लेटर', अजित अरोड़ा स्टारर अब OTT पर रिलीज को तैयार

Red Letter: फिल्ममेकर अजीत अरोड़ा की पॉपुलर मिनी-फीचर फिल्म 'रेड लेटर' अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कश्मीर की हसीन वादियों में फिल्माई गई इस थ्रिलर ड्रामा को न सिर्फ फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने भी इसकी कहानी, निर्देशन की खुलकर तारीफ की है।

'रेड लेटर' एक ऐसे सामाजिक सच और मुद्दे पर बात करती है, जिसे आज भी हम नज़रअंदाज़ करते आ रहे हैं। अजीत अरोड़ा, जो इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य कलाकार भी हैं, ने इसे सामाजिक तौर पर एक बेहद जरूरी कहानी बताया है। उन्होंने फिल्म को पूरी संवेदनशीलता और शिद्दत से पर्दे पर उतारने का प्रयास किया है। अरोड़ा कहते हैं, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक अनुभव है। हर सीन, हर फ्रेम, को बड़ी बारीकी से गढ़ा गया है, जो दर्शकों के दिल को छू जाएगी।"

फिल्म की कहानी मारूमी नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका सामना उसके अतीत के एक ऐसे राज़ से होता है, जो समाज में आज भी ज़िंदा है। खामोशी, पीड़ा, घुटन और न्याय पाने की जद्दोजहद के बीच यह कहानी एक ज़रूरी सवाल उठाती है। फिल्म में म्यूज़िक का भी अहम रोल है। खासकर जावेद अली की आवाज़ में फिल्माया गया एक गीत जो इस फिल्म के इमोशनल टोन को और गहराई देता है।

बताते चलें कि 'रेड लेटर' को अब तक सात से ज़्यादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में ऑफिशियल सेलेक्शन, नॉमिनेशन या अवॉर्ड मिल चुके हैं। फिल्म की यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा अभी भी जारी है और इसे भारत के सिनेमा प्रेमियों के बीच खासी पॉपुलरिटी मिल रही है।

यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त है, खासकर उन दर्शकों के लिए जो सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं। सिनेमा के बदलते दौर में 'रेड लेटर' जैसे प्रयोग फिल्म जगत से जुड़े लोगों को अलग अलग सामाजिक लेकिन दबे हुए मुद्दों पर अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। 9 अगस्त से शीमारूमी पर मिनी फ़ीचर फ़िल्म रेड लेटर रिलीज होगी। मनोरंजन के साथ ही यह फ़िल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

K-Pop Band BTS: बीटीएस ने क्रिएट की हिस्ट्री, बिलबोर्ड चार्ट में एक फिर मारी धमाकेदार एंट्री



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7dn9DYs
via

No comments:

Post a Comment