अगर आप बजट के रहकर यूरोप में बसने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूरोप में कई सस्ते और खूबसूरत देश ऐसे हैं, जहां आप आराम से रह सकते हैं। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 2,000 डॉलर (करीब 1.74 लाख रुपये) महीने के बजट में यूरोप के कई शहरों में आराम से और बेहतर जीवन जिया जा सकता है। फिर चाहे आप रिटायर हों, ऑनलाइन काम करने वाले हों या नई शुरुआत करना चाहते हों, सबके लिए यहां बढ़िया ऑप्शन मौजूद हैं।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस, लंदन या एम्स्टर्डम जैसे बड़े शहरों में रहना नार्मल बजट में मुश्किल हो सकता है, लेकिन मध्य, पूर्वी और दक्षिणी यूरोप के छोटे शहर काफी किफायती साबित होते हैं। पुर्तगाल, बुल्गारिया, हंगरी, रोमानिया और स्पेन व इटली के कुछ हिस्सों में न सिर्फ रहने का खर्च कम है, बल्कि यहां का सार्वजनिक परिवहन सुविधा, भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाएं और समृद्ध सांस्कृतिक एक्सपीरियंस भी मिलते हैं। आइए जानते हैं यूरोप के उन देशों के बारे में जहां पर सिंपल भारतीय आय में भी आराम से रह सकते हैं।
बुडापेस्ट, हंगरी
फोर्ब्स के मुताबिक, बुडापेस्ट, हंगरी उन लोगों के लिए एक बढ़िया शहर है जो सस्ती और अच्छी जिंदगी की तलाश में हैं, चाहे वे रिटायर हों, फ्रीलांसर हों या दूर से काम करने वाले प्रोफेशनल्स। यहां करीब 1 से 1.5 लाख रुपये महीने के बजट में आरामदायक जिंदगी जी जा सकती है। इस शहर में रहने के लिए सस्ते घर, बेहतरीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम, अच्छी मेडिकल सुविधाएं और एक दोस्ताना माहौल मिलता है। बुडापेस्ट का इतिहास और आधुनिकता का मेल इसे रहने के लिए और भी खास बनाता है।
ग्रीस
ग्रीस यूरोप में सस्ती और आरामदायक जिंदगी के लिए एक बेहतरीन देश माना जाता है। यहां मासिक खर्च लगभग 80 हजार से 1.4 लाख रुपये तक हो सकता है। यहां के सेंटोरिनी जैसे महंगे टूरिस्ट प्लेस को छोड़ दें तो कई जगहों पर समुद्र किनारे घर बहुत कम किराए पर मिल जाता है। कभी-कभी 30 हजार रुपये से भी कम में मिल जाते हैं। यहां का सुहावना मौसम, खूबसूरत नजारे, मददगार प्रवासी समुदाय और टैक्स में मिलने वाली छूट रिटायर्ड लोगों और रिमोट वर्कर्स के लिए इसे और भी अट्रैक्टिव बना देते हैं।
साइप्रस
साइप्रस उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन है जो कम खर्च में यूरोप में बसना चाहते हैं। यहां करीब 1 से 1.5 लाख रुपये के मासिक बजट में आराम से रहा जा सकता है। यहां टैक्स कम हैं और समुद्र किनारे घर लगभग 40 से 65 हजार रुपये में किराए पर मिल जाते हैं। सालभर धूप वाला मौसम, खूबसूरत नजारे, अच्छी हेल्थकेयर और शांत माहौल इसे रिटायर्ड लोगों और डिजिटल नोमैड्स के लिए खास बनाते हैं।
भारत के इस हिल स्टेशन पर लागू हुआ नया नियम, अब सैलानियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी, पढ़ें पूरी डीटेल
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zWhP8iw
via
No comments:
Post a Comment