Saturday, July 26, 2025

Skin Care Tips: हॉलिडे ट्रिप पर गलती से भी न भूलें ये ब्यूटी आइटम्स, वरना फोटो में खुद को नहीं पहचानेंगी!

जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले कपड़े, टिकट, होटल बुकिंग और जरूरी कागजात जैसी चीजों की चेकलिस्ट तैयार करते हैं। लेकिन इस भागदौड़ में अक्सर मेकअप और स्किन केयर से जुड़ी कुछ बेहद जरूरी चीजें रह जाती हैं, जो बाद में जाकर खलने लगती हैं। खासकर महिलाओं के लिए ये एक बड़ी दुविधा होती है कि क्या पैक करें और क्या नहीं। ट्रैवल का असली मजा तभी आता है जब बैग हल्का हो और चेहरा तरोताजा। आइए जानते हैं कि ट्रैवलिंग के दौरान कौन-सी ब्यूटी चीजें जरूर अपने बैग में रखें जिससे आप दिखें फ्रेश और फील करें कंफर्टेबल।

टिंटेड लिप बाम

टिंटेड लिप बाम ट्रैवल के दौरान एक मैजिक आइटम की तरह काम करता है। ये न केवल आपके होंठों को नमी देता है बल्कि हल्का सा कलर भी देता है जिससे चेहरा नैचुरली ग्लो करता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे ब्लश या आइशैडो के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मतलब सिर्फ एक छोटा-सा ट्यूब और आपका मिनिमल मेकअप हो गया तैयार। ये उन लोगों के लिए आदर्श है जो मेकअप किट के भारी भरकम बोझ से बचना चाहते हैं।

फ्रेगरेंस

सफर में पसीना और थकान तो लाजिमी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप दिनभर बदबू के साथ घूमें। एक हल्की और लॉन्ग-लास्टिंग फ्रेगरेंस अपने साथ रखें जो आपके मूड को रिफ्रेश कर दे। चाहें तो सॉलिड परफ्यूम या ट्रैवल साइज बॉटल ले सकती हैं, जो बैग में कम जगह घेरती हैं। थोड़ा-सा स्प्रे स्कार्फ या बालों पर कर लें, तो पूरा दिन आप भीनी-भीनी खुशबू के साथ घूम सकती हैं।

सनस्क्रीन

सनस्क्रीन को अक्सर हम पैकिंग में सबसे आखिर में सोचते हैं, जबकि ये स्किन प्रोटेक्शन के लिए सबसे जरूरी चीज है। धूप, धूल और प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए ट्रैवलिंग के दौरान सनस्क्रीन का उपयोग बेहद जरूरी है। बाजार में अब मिनी साइज सनस्क्रीन स्प्रे उपलब्ध हैं जो लगाने में आसान हैं और बैग में आराम से आ जाते हैं।

स्मार्ट पैकिंग

याद रखें, ट्रैवल का असली मजा तब है जब आपका बैग हल्का हो और माइंड फ्री। जितना कम सामान पैक करेंगे, उतना ही ज्यादा सफर का आनंद ले पाएंगे।

फेस वाइप्स, कॉम्पैक्ट मिरर और एक छोटा हेयर ब्रश भी आप चाहें तो शामिल कर सकती हैं, लेकिन अगर जगह की किल्लत है, तो ऊपर दी गई तीन चीजें ही काफी हैं। बस सही चयन और स्मार्ट पैकिंग से आप पूरे ट्रैवल के दौरान खूबसूरत दिखेंगी और खुद को तरोताजा महसूस करेंगी।

आप भी थोक में आलू खरीदते हैं, तो ये 7 टिप्स जरूरी हैं वरना बरसात में हो जाएगा सब बर्बाद!



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BhNatCv
via

No comments:

Post a Comment