Tuesday, July 8, 2025

Box Office Clash: 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश, इन तीन फिल्मों की होगी भिड़ंत

Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस के लिए इस साल का आखिरी महीना काफी खास होने वाला है। 2025 के आखिरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है। ये तीनों ही फिल्में एक दिन यानी 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन तीनों का फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जबरजस्त टकराव देखने को मिलेगा। ये महा क्लैश रणवीर सिंह की 'धुरंधर', शाहिद कपूर की 'अर्जुन उस्त्र' और प्रभास की 'द राजा साब' के बीच देखने को मिलेगा। तीनों एक्टर की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

ये पहली बार नहीं है कि बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़े एक्टर की फिल्म क्लैश कर रही हो, इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस कई फिल्मों का क्लैश हो चुका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मारती है।

तीन स्टार में होगी जबरदस्त टक्कर

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में एक्टर के 40वें जन्मदिन के मौके पर 6 जुलाई को इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इसके टीजर में जबरदस्त एक्शन ड्रामा देखने को मिला है। वहीं इसी दिन शाहिद कपूर जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'अर्जुन उस्त्र' में नजर आने वाले हैं, जो एक दमदार एक्शन ड्रामा होगी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं और इसमें त्रिप्ति डिमरी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में दिखाई देंगे। दूसरी ओर प्रभास अपनी अगली फिल्म 'द राजा साब'भी इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया।

5 दिसंबर को रिलीज हुईं है ये फिल्में

पिछले कुछ वर्षों में दिसंबर का पहला शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर काफी अहम साबित हुआ है। इससे पहले 1 दिसंबर 2023 को 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। वहीं 5 दिसंबर 2024 को अल्लु अर्जुन की 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कमाई में मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। अब जब रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और प्रभास तीनों की बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, तो 5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Smriti Irani: 'मेरे सामने मेरी मां...', स्मृति ईरानी ने 7 साल की उम्र में झेला था ये दर्दनाक दर्द



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YSsPy2t
via

No comments:

Post a Comment