ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती है, जिसको आप आसानी से घर बैठे देख सकते हैं। मई के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। मई के पहले वीकेंड में ओटीटी पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'कॉस्टाओ' और निमरत कौर की 'कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंह्स' जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है।
आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Vidoe, ZEE5, SonyLIV और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है।
'कोस्टाओ' (ZEE5)
'कोस्टाओ' एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, जो 1 मई 2025 को जी5 पर रिलीज हो गई है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। यह कहानी 90 के दशक के गोवा की है, जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ईमानदार कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीस बने हैं। उनकी जिम्मेदारी एक बड़े सोने की तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ने की है। इस काम में वह उस सिस्टम के भ्रष्टाचार से भी लड़ते हैं। इस सीरीज में नवाजुद्दीन की दमदार एक्टिंग और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
'कुल: लिगेसी ऑफ रायसिंह्स' (JioHotstar)
'कुल: लिगेसी ऑफ रायसिंह्स' एक थ्रिलर सीरीज है, जो 2 मई 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसकी कहानी बीकानेर के एक शाही परिवार की है, जहां परिवार के मुखिया की मौत के बाद सत्ता के लिए जबरदस्त लड़ाई शुरू हो जाती है। कहानी एक पुराने शाही महल के अंदर साजिश, राजनैतिक खेल और कई रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें निमरत कौर इंदिरानी का रोल निभा रही हैं। रिद्धि डोगरा और अमोल पाराशर भी इसमें अहम किरदार में दिखेंगे, जो विरासत के लिए आपस में टकराते हैं।
'अनदर सिंपल फेवर' (Prime Video)
'अनदर सिंपल फेवर' एक अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जो प्राइम वीडियो पर 1 मई को रिलीज हो गई है। इसमें स्टेफनी और एमिली की कहानी दिखाई गई है, जो इटली में एक शादी में मिलती हैं। सब कुछ ठीक चल रहा होता है, लेकिन अचानक एक मर्डर हो जाता है और कहानी में सस्पेंस आ जाता है। इस फिल्म में ब्लेक लाइवली, एना केंड्रिक, एलिसन जैनी, जोशुआ सैटीन और मिच साल्म नजर आएंगे।
'ब्रोमांस' (SonyLIV)
मलयालम सिनेमा की मजेदार एडवेंचर कॉमेडी फिल्म 'ब्रोमांस' 1 मई को सोनी लिव पर रिलीज होगी। यह फिल्म बिंटो (मैथ्यू थॉमस) की कहानी है, जो अपने लापता बड़े भाई शिंटो (श्याम मोहन) को खोजने के लिए निकलता है। फिल्म ब्रोमेंस, हंसी और भाई-बहन के रिश्तों के बारे में दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करती है। इस फिल्म में अर्जुन अशोकन, महिमा नांबियार, संगीत प्रताप और कलाभवन शाजोन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स' (SonyLIV)
प्यार, धोखा और रिश्तों की उलझनों से भरी 'ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे – लव किल्स' एक सस्पेंस से भरी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक सीरियल किलिंग केस की गुत्थी को सुलझाती है। इसकी कहानी में इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट डेनियल गैरी के काम को दिखाया गया है। इसमें अभिषेक भालेराव, निशांत शामस्कर, मयूर मोरे, तिग्मांशु धूलिया, देवेन भोजानी और हक्किम शाहजहां अहम रोल में हैं। यह सीरीज 2 मई को सोनी लिव पर रिलीज होगी।
'द इटर्नॉट' (Netflix)
'द इटर्नॉट' एक साइंस फिक्शन सीरीज है, जो अर्जेंटीना की मशहूर कॉमिक बुक पर आधारित है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे ब्यूनस आयर्स शहर में एलियन हमला हो जाता है और कुछ लोग मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई करते हैं। इस सीरीज में आपको टाइम ट्रैवल और जबरदस्त थ्रिलर का मजेदार मेल देखने को मिलेगा। ये सीरीज 30 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/siI02MY
via
No comments:
Post a Comment