Saturday, May 17, 2025

Ahmedabad News: अहमदाबाद में आइसक्रीम में मिली छिपकली, Havmor पर 50000 रुपये का जुर्माना, आउटलेट सील

Lizard found in ice cream: गर्मियों के दिन में लोग खूब आइसक्रीम खाते है। हालांकि आइसक्रीम खाने वालों के लिए अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के मणिनगर इलाके में हैवमोर आउटलेट से खरीदी गई कोन आइसक्रीम में कथित तौर पर छिपकली की पूंछ मिली है। इस घटना ने एक महिला और उसके परिवार को परेशान कर दिया। महिला ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने इस शिकायत के बाद लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही आइसक्रीम पार्लर महालक्ष्मी कॉर्नर को सील कर दिया है। नगर निगम ने खाद्य सुरक्षा उल्लंघनों की जांच भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि हैवमोर के देश भर में 200 से अधिक स्टोर है। ब्रांड ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल है आइसक्रीम में छिपकली की पूंछ का वीडियो

आइसक्रीम में छिपकली की पूंछ मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। जिस महिला ने इस घटना का वीडियो बनाया उसके अनुसार, उसने स्टोर से चार कोन खरीदे थे। महिला वीडियो में वह दावा करती है कि उसे कोन के अंदर एक मरी हुई छिपकली का हिस्सा मिला। आइसक्रीम खाने के बाद उसे लगातार उल्टी हो रही है जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। महिला ने कहा शुक्र है कि मेरे बच्चों ने इसे नहीं खाया। अगर कुछ हुआ तो हम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। कृपया उत्पादों को खाने से पहले उनकी जांच कर लें।'

बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था आइसक्रीम पार्लर

शिकायत के बाद, अहमदाबाद नगर निगम के खाद्य विभाग ने आइसक्रीम पार्लर का निरीक्षण किया और पाया कि यह खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत वैध लाइसेंस के बिना चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तुरंत परिसर को सील कर दिया। इसके साथ ही जांच के लिए कथित रूप से दूषित आइसक्रीम के बैच के प्रोडक्ट के नमूने एकत्र किए।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8thskiT
via

No comments:

Post a Comment