Thursday, April 10, 2025

USA vs China Tariff War: ट्रंप ने की जिनपिंग की तारीफ, टैरिफ वार के बीच कहा 'वेरी स्मार्ट मैन'

USA vs China Tariff War: एक तरफ अमेरिका ने दुनिया के बाकी देशों को 90 दिनों तक के लिए टैरिफ में थोड़ी राहत दी है लेकिन चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 'बहुत स्मार्ट आदमी' कहा। ट्रंप ने उम्मीद जताई है कि चीन के साथ किसी समझौते पर बात बन जाएगी। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी लड़ाई नई ऊंचाई पर पहुंच गई है और अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है और चीन ने अमेरका पर 84 फीसदी टैरिफ लगा दिया है।

क्या कहा Donald Trump ने?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में से एक हैं जो जो जानते हैं कि क्या किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शी जिनपिंग अपने देश से प्यार करते हैं। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने यह स्वीकार किया कि चीन अभी अमेरिका का कोई फायदा नहीं उठा रहा है और वह शी जिनपिंग से बात करने पर विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब आगे चीन पर टैरिफ बढ़ाने के आसार नहीं दिख रहे हैं लेकिन चीन पर अहम दबाव बना रहेगा। उन्होंने सफाई दी कि कई देश चीन पर 100 या 125 फीसदी से अधिक का शुल्क लगाते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका के साथ वर्षों तक बुरा व्यवहार किया जाता रहा है और पहले की सरकारों ने ऐसे होने दिया। न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) का कहना है कि चीन ने दुनिया के सामने बुरा चेहरा साबित कर दिया।

बातचीत ने करने का 20 साल का टूटा रिकॉर्ड

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए ऐलान किया कि दोनों देशों के बीच अभी भी बातचीत की गुंजाइश है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में अभी तक चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से बात नहीं किया है। पिछले 20 वर्षों में यह सबसे लंबा समय है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के राष्ट्रपति के साथ बातचीत नहीं किया हो। चीन की बात करें तो सत्ता में शामिल पार्टी के न्यूजपेपर पीपुल्स डेली ने अमेरिकी रणनीति को 'टैरिफ धमकी' कहकर खारिज कर दिया। इसमें चीन का अमेरिका के साथ आठ वर्षों के तनाव के अनुभव का भी जिक्र है। चीन का कहना है कि उसने बातचीत के दरवाजे बंद नहीं किए हैं।

Tariff War: 'जवाब नहीं दोगे तो इनाम पाओगे',  टैरिफ में राहत के जरिए ट्रंप ने दिया यह संदेश

US vs China Trade War: अमेरिका जाने वालों को चीन ने किया सचेत, स्टुडेंट्स को भी किया सावधान, यह अलर्ट जारी



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0fobjhc
via

No comments:

Post a Comment